Varun Sood की बहन ने Divya Agrawal पर लगाए संगीन आरोप, कहा- 'वो ज्वैलरी वापस नहीं..'
Divya Agarwal and Varun Sood: एक्टर वरुण सूद और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल का ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था, जिसके बाद दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में मूव-ऑन कर चुके हैं। हालांकि अब वरुण सूद की बहन अक्षिता सूद ने दिव्या पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है।
Varoon Sood and Divya Agarwal
- वरुण सूद की बहन ने दिव्या अग्रवाल पर लगाए गंभीर आरोप।
- वरुण की बहन ने दिव्या पर ज्वेलरी ना लौटाने का आरोप लगाया है।
- दिव्या ने भी वरुण की बहन को पलटवार जवाब दिया है।
दिव्या अग्रवाल पर लगाए संगीन आरोप
वरुण सूद की बहन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैने उसके मैनेजर को 10-11 दिन पर मैसेज किया था, और अब याद आ रहा है इन्हें। खामोशी का फायदा नहीं उठाना चाहिए।' अक्षिता ने दिव्या की मैनेजर को एक ज्वेलरी लौटने के लिए कहा था जो कि वरुण के परिवार ने दिव्या को दी थी। अक्षिता के आरोप से दिव्या काफी चिढ़ जाती हैं। दिव्या ट्वीट करते हुए लिखती हैं, 'मुझे याद भी नहीं था, मैने ना तो कभी मांगा और ना ही पहना था उसे.. अब करीब 1 साल हो गया है। मेरी मैनेजर ईशा बेचारी हॉस्पीटल में हैं। फिर भी उसने मुझे कॉल किया और ज्वेलरी के बारे में बोला। मैने उनकी ज्वेलरी वापस कर दी है।'
दिव्या का सपोर्ट करते दिखे फैंस
इस बीच ट्विटर पर काफी फैंस दिव्या का सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये लोग बोल तो ऐसे रहे हैं जैसे सच में हीरों का नेकलेस हो।' एक और यूजर ने लिखा, 'तुम एक स्ट्रॉन्ग लड़की हो। तुम ये सब वापस कर दो.. तुम्हे इसकी जरूरत ही नहीं है।'
बता दें कि वरुण सूद ने इसको लेकर अभी तक कुछ रिएक्ट नहीं किया है। इस विवाद में वरुण की बहन और दिव्या के बीच ही कैट फाइट जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: धमाकेदार फिनाले की शूटिंग हुई शुरू, जीत की रेस से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited