Varun Sood की बहन ने Divya Agrawal पर लगाए संगीन आरोप, कहा- 'वो ज्वैलरी वापस नहीं..'
Divya Agarwal and Varun Sood: एक्टर वरुण सूद और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल का ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था, जिसके बाद दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में मूव-ऑन कर चुके हैं। हालांकि अब वरुण सूद की बहन अक्षिता सूद ने दिव्या पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है।
Varoon Sood and Divya Agarwal
मुख्य बातें
- वरुण सूद की बहन ने दिव्या अग्रवाल पर लगाए गंभीर आरोप।
- वरुण की बहन ने दिव्या पर ज्वेलरी ना लौटाने का आरोप लगाया है।
- दिव्या ने भी वरुण की बहन को पलटवार जवाब दिया है।
Divya Agarwal and Varun Sood: एक्टर वरुण सूद (Varun Sood) और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) का ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था। दोनों की ब्रेकअप की खबर से कई फैंस का दिल टूट गया था। जिसके बाद दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में मूव-ऑन कर चुके हैं। दिव्या अग्रवाल ने तो हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली है और दोनों जल्द ही शादी भी रचाने वाले हैं। वरुण सूद ने भी दिव्या की सगाई पर रिएक्ट किया था और यह साफ कर दिया था कि वह अब मूव ऑन कर चुके हैं और उन्हें इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अब एक बार फिर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का रिलेशनशिप चर्चाओं में आ गया है। दरअसल वरुण की बहन अक्षिता सूद ने दिव्या पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है। अक्षिता ने दिव्या पर ब्रेकअप के बाद ज्वेलरी ना लौटने के आरोप लगाए हैं। जिसपर दिव्या अग्रवाल ने भी ट्वीट किया है।
दिव्या अग्रवाल पर लगाए संगीन आरोप
वरुण सूद की बहन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैने उसके मैनेजर को 10-11 दिन पर मैसेज किया था, और अब याद आ रहा है इन्हें। खामोशी का फायदा नहीं उठाना चाहिए।' अक्षिता ने दिव्या की मैनेजर को एक ज्वेलरी लौटने के लिए कहा था जो कि वरुण के परिवार ने दिव्या को दी थी। अक्षिता के आरोप से दिव्या काफी चिढ़ जाती हैं। दिव्या ट्वीट करते हुए लिखती हैं, 'मुझे याद भी नहीं था, मैने ना तो कभी मांगा और ना ही पहना था उसे.. अब करीब 1 साल हो गया है। मेरी मैनेजर ईशा बेचारी हॉस्पीटल में हैं। फिर भी उसने मुझे कॉल किया और ज्वेलरी के बारे में बोला। मैने उनकी ज्वेलरी वापस कर दी है।'
दिव्या का सपोर्ट करते दिखे फैंस
इस बीच ट्विटर पर काफी फैंस दिव्या का सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये लोग बोल तो ऐसे रहे हैं जैसे सच में हीरों का नेकलेस हो।' एक और यूजर ने लिखा, 'तुम एक स्ट्रॉन्ग लड़की हो। तुम ये सब वापस कर दो.. तुम्हे इसकी जरूरत ही नहीं है।'
बता दें कि वरुण सूद ने इसको लेकर अभी तक कुछ रिएक्ट नहीं किया है। इस विवाद में वरुण की बहन और दिव्या के बीच ही कैट फाइट जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited