Vasudha: मेकर्स के नियम-कानून के कारण भाई की मौत से अंजान रहीं नौशीन अली सरदार, टूटे दिल से संभाल रही हैं परिवार

Nausheen Ali Sardar Remains Unaware of Brother Death Due To No Phone Policy: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार इन दिनों सीरियल 'वसुधा' में नजर आ रही हैं। लेकिन सेट के नियम-कानून के कारण वो अपने भाई की मौत से ही अंजान रहीं। इस बात का खुलासा नौशीन से जुड़े सूत्रों ने किया है।

नौशीन अली सरदार भाई की मौत से रही अंजान

नौशीन अली सरदार भाई की मौत से रही अंजान

Nausheen Ali Sardar Remains Unaware of Brother Death Due To No Phone Policy: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार ने सीरियल 'वसुधा' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की। नौशीन अली सरदार ने अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच जबरदस्त पहचान बनाई है। लेकिन कुछ दिनों पहले नौशीन अली सरदार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल, उनके बड़े भाई का 16 सितंबर को निधन हो गया। हैरत की बात तो यह है कि वह आखिरी लम्हों में भी अपने भाई के साथ नहीं रह पाईं। सेट पर बनाए नियम-कानून के कारण वह मुश्किल घड़ी में वक्त पर अपने परिवार के पास नहीं पहुंच पाईं।
नौशीन अली सरदार (Nausheen Ali Sardar) की इस बात का खुलासा उनसे जुड़े सूत्रों ने किया है। बताया जा रहा है कि 'नो फोन पॉलिसी' के कारण नौशीन अली सरदार को भाई की मौत के दो घंटे बाद सूचना मिली, जिससे वह परेशान हो गईं और तुरंत घर के लिए रवाना हुईं। 'वसुधा' से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एक्ट्रेस अभी तक भाई के निधन के गम से नहीं उबर पाई हैं। हालांकि इस मुश्किल घड़ी में नौशीन अली सरदार अपनी मां और भाभी का ख्याल रख रही हैं।
नौशीन अली सरदार (Nausheen Ali Sardar) के बारे में बात करते हुए उनसे जुड़े सूत्र ने ई-टाइम्स से कहा, "जब नौशीन को उनके भाई के निधन के बारे में पता चला तो वो परेशान हो गईं। वो तुरंत घर चली गईं। वो अपने भाई-बहनों के काफी करीब हैं और उन्हें इस चीज से उबरने में भी वक्त लगेगा। वो अभी अपनी मम्मी और भाभी का ख्याल रख रही हैं, जिनपर इसका बहुत असर पड़ा है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited