Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के रिश्ते पर बोले पति विक्की जैन, कहा- 'अब वह आगे बढ़ चुकी है..'
Vicky Jain Reacts on Ankita Lokhande Sympathy Card: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी, 2024 को आयोजित किया गया है। बिग बॉस 17 के सीजन को मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम कर लिया है। अब सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे को लेकर विक्की ने बयान दिया है।
Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande
Vicky Jain Reacts on Ankita Lokhande Sympathy Card: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 अब खत्म हो गया है। शो का फिनाले 28 जनवरी, 2024 को आयोजित किया गया है। बिग बॉस 17 के सीजन को मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम कर लिया है। अंकिता लोखंडे ग्रैंड फिनाले के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं। अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ग्रैंड फिनाले से एक हफ्ते पहले बाहर हो गए थे। बिग बॉस 17 में अंकिता पर सहानुभूति हासिल करने के लिए अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम का कई बार इस्तेमाल किया है। जहां अंकिता ने आरोपों को खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Lal Salaam की रिलीज से पहले ही Rajinikanth की बेटी ने बता डाला प्लॉट, रिवील हो गई मूवी की कहानी
इसपर कई और सितारों ने भी अपनी राय रखी थी। अब विकी जैन ने आखिरकार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है कि क्या उन्हें अपनी पत्नी के बार बार टेलीविजन पर सुशांत को याद करने से कोई परेशानी थी। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
विक्की जैन ने कही ये बात
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, विक्की जैन ने कहा कि उन्हें अंकिता के सुशांत सिंह राजपूत को याद करने से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिग बॉस 17 के घर में रहने के दौरान वह खुद चार लोगों से जुड़े थे। अंकिता मनोरंजन उद्योग का हिस्सा हैं और सुशांत के साथ उनका रिश्ता सार्वजनिक था। इस प्रकार लोग दिवंगत अभिनेता के बारे में उनसे सवाल पूछते रहते हैं। विक्की ने कहा कि अंकिता आगे बढ़ चुकी हैं और उनके दिल में अब कुछ नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited