अब्दु रोजिक और अंकित गुप्ता के दोस्त बनना चाहते हैं विकास मनकतला, ऐसा है बिग बॉस के लिए गेम प्लान
Vikas Manaktala Bigg Boss 16 Game Plan: बतौर वाइल्ड कार्ड आए विकास मनकतला ने अपनी जीत को लेकर कहा कि मैं एक कहावत 'नेवर से नेवर' में विश्वास करता हूं। मैंने सोचा था कि मैं कभी भी बिग बॉस 16 का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा और यहां मैं एक वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में जा रहा हूं।'
Bigg Boss 16 Wild Card Vikas Manaktala: बिग बॉस-16 अपने ट्विस्ट्स को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। लोकप्रिय टीवी अभिनेता विकास मनकतला ने हाल ही में बिग बॉस 16 में नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में एंट्री की है। बिग बॉस के कई हफ्तों बाद दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं। इसमें एक एक्स कंटेस्टेंटे श्रीजिता डे (Shrijita De) की और दूसरी विकास मनकतला (Vikas Manaktala) हैं। अगर बात विकास मनकतला की करें तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। विकास ने कई पॉपुलर टीवी सीरियल किया है जिसके बाद अब वे बिग बॉस में अपनी अलग पहचान बनाने आए हैं। शो में जाने से पहले विकास ने हमारे साथ अपने गेम प्लान, कंटेस्टेंट्स और शो को लेकर बात की।
विकास मनकतला ने शो में आने से पहले बताया कि मेरी योजना किसी के साथ जोड़ी बनाने की नहीं है। मेरा प्लान सबसे जुड़ने का है और जब मैं जाऊंगा तो देखूंगा कि मेरा किससे बॉन्ड बनता है। लेकिन मुझे अंकित गुप्ता और अब्दु रोजिक बहुत पसंद हैं। मुझे अच्छा लगेगा अगर हम दोस्त बन सकते हैं और अगर वे बदले में निश्चित रूप से ऐसा करते हैं तो।
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की जीत मुश्किल होती है?
बतौर वाइल्ड कार्ड आए विकास मनकतला ने अपनी जीत को लेकर कहा कि मैं एक कहावत 'नेवर से नेवर' में विश्वास करता हूं। मैंने सोचा था कि मैं कभी भी बिग बॉस 16 का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा और यहां मैं एक वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में जा रहा हूं। मैं इसे लेकर बहुत खुश और रोमांचित हूं। जो अब तक नहीं हुआ है, क्या पता वो मैं हासिल कर पाऊं, क्या पता मैं बिग बॉस का वाइल्ड कार्ड बनूं, जो शो जीत जाए।
विकास मनकतला एक अंतर्मुखी और शर्मीले व्यक्ति हैं, लेकिन कभी-कभी वो एक अस्पष्ट व्यक्ति बन जाते हैं। यह भी एक कारण है कि वो बिग बॉस में आना चाहते थे। विकास मनकतला अपने खुद के व्यक्तित्व को परखना चाहते थे और इसका अनुभव करना चाहते थे। क्योंकि शो के साथ उनको सामाजिक होने और लोगों के साथ बातचीत करने का मौका मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited