Vikas Sethi Funeral: क्योंकि सास भी कभी बहु थी फेम 'विकास सेठी' को नम आंखों से अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये टीवी सितारे
Vikas Sethi Funeral Pics: क्योंकि सास भी कभी बहु थी फ़ेम विकास सेठी (Vikas Sethi) का 8 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से अचानक निधन हो गया। अब आज अभिनेता को बहुत से टीवी सितारे अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Vikas Sethi Funeral Pics
Vikas Sethi Funeral Pics: क्योंकि सास भी कभी बहुत थी और कसौटी जिंदगी फ़ेम विकास सेठी (Vikas Sethi) का 8 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से अचानक निधन हो गया। अभिनेता केवल 48 साल के थे। पूरी टीवी इंडस्ट्री अभिनेता के आकस्मिक निधन से शोक में डूबी हुई है। बता दें कि अब आज 9 सितंबर को विकास सेठी का अंतिम संस्कार मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम में किया जा रहा है। इस मौके पर अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने टीवीके बहुत से सितारे पहुंचे हैं। आइए देखते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक शरद केलकर (Sharad Kelkar) से लेकर रितु चौधरी तक कई जाने-माने सितारे विकास सेठी (Vikas Sethi) को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। बता दें कि विकास सेठी की पत्नी ने बताया था कि वह नासिक एक फेमली फंगशन में गए थे, वहाँ उन्हें उल्टी हो गई थी। सभी ने अभिनेता को कहा भी डॉक्टर के पास जाने को पर उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद जब सुबह 6 बजे विकास सेठी की पत्नी जान्हवी सेठी ने उन्हें उठाया तो वह उठे नहीं उसके बाद अभिनेता को डॉक्टर के पास ले जाएगा जहां डॉक्टर ने बताया की नींद में कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है।
इस बीच विकास सेठी के करियर की तरफ नजर डालें तो टीवी सीरियल कभी सास भी कभी बहु थी से अभिनेता को फ़ेम मिला था। इसके अलावा उन्होंने कसौटी जिंदगी सीरीयल में भी काम कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने करीना कपूर और ऋतिक रोशन की फिल्म "कभी खुश कभी गम" में रॉकी की भूमिका निभाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited