Vikas Sethi Funeral: क्योंकि सास भी कभी बहु थी फेम 'विकास सेठी' को नम आंखों से अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये टीवी सितारे

Vikas Sethi Funeral Pics: क्योंकि सास भी कभी बहु थी फ़ेम विकास सेठी (Vikas Sethi) का 8 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से अचानक निधन हो गया। अब आज अभिनेता को बहुत से टीवी सितारे अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Vikas Sethi Funeral Pics

Vikas Sethi Funeral Pics: क्योंकि सास भी कभी बहुत थी और कसौटी जिंदगी फ़ेम विकास सेठी (Vikas Sethi) का 8 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से अचानक निधन हो गया। अभिनेता केवल 48 साल के थे। पूरी टीवी इंडस्ट्री अभिनेता के आकस्मिक निधन से शोक में डूबी हुई है। बता दें कि अब आज 9 सितंबर को विकास सेठी का अंतिम संस्कार मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम में किया जा रहा है। इस मौके पर अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने टीवीके बहुत से सितारे पहुंचे हैं। आइए देखते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक शरद केलकर (Sharad Kelkar) से लेकर रितु चौधरी तक कई जाने-माने सितारे विकास सेठी (Vikas Sethi) को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। बता दें कि विकास सेठी की पत्नी ने बताया था कि वह नासिक एक फेमली फंगशन में गए थे, वहाँ उन्हें उल्टी हो गई थी। सभी ने अभिनेता को कहा भी डॉक्टर के पास जाने को पर उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद जब सुबह 6 बजे विकास सेठी की पत्नी जान्हवी सेठी ने उन्हें उठाया तो वह उठे नहीं उसके बाद अभिनेता को डॉक्टर के पास ले जाएगा जहां डॉक्टर ने बताया की नींद में कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है।

इस बीच विकास सेठी के करियर की तरफ नजर डालें तो टीवी सीरियल कभी सास भी कभी बहु थी से अभिनेता को फ़ेम मिला था। इसके अलावा उन्होंने कसौटी जिंदगी सीरीयल में भी काम कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने करीना कपूर और ऋतिक रोशन की फिल्म "कभी खुश कभी गम" में रॉकी की भूमिका निभाई थी।

End Of Feed