Vikas Sethi ने सुर छेड़ते हुए जब गाया Shah Rukh Khan का ये गाना, पुराना वीडियो शेयर कर पत्नी ने किया याद

Vikas Sethi Sings Shah Rukh Khan Song In Old Video: टीवी के मशहूर एक्टर विकास सेठी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता था। विकास सेठी का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। वहीं अब उनकी पत्नी ने एक पुराना वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया है।

विकास सेठी की पत्नी ने शेयर किया पुराना वीडियो

Vikas Sethi Sings Shah Rukh Khan Song In Old Video: टीवी के मशहूर एक्टर विकास सेठी ने अपनी एक्टिंग से खूब पहचान बनाई थी। 'कभी खुशी कभी गम' से लेकर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई हिट शोज में काम करने वाले विकास सेठी ने दिल का दौरा पड़ने के कारण इस दुनिया को अलविदा कह दिया। विकास सेठी (Vikas Sethi) के निधन से न केवल टीवी सितारे बल्कि उनके फैंस भी हैरान रह गए। वहीं अब उनकी पत्नी ने पुराना वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया है। विकास सेठी अपने पुराने वीडियो में गाना गाते नजर आए। विकास सेठी का ये वीडियो देख फैंस भी भावुक नजर आए।

विकास सेठी (Vikas Sethi) अपने इस वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'चलते चलते' मूवी का 'लाइ वी ना गई' गाना गाते दिखाई दिये। इस दौरान वो पूरी तरह से गायकी में चूर नजर आए। विकास सेठी का वीडियो शेयर करते हुए उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी ने कैप्शन में लिखा, "मेरे हीरो, हर खास पल के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया।" विकास सेठी का ये पुराना वीडियो देख टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने भी कमेंट किया। उन्होंने जाह्नवी सेठी को टैग करते हुए लिखा, "हिम्मत बनाए रखिए भाभी।"

End Of Feed