Bigg Boss 16: 'नीच जाति के लोग' कमेंट पड़ा विकास मानकतला को भारी, अर्चना गौतम से मांगनी पड़ी माफी

Vikkas Manaktala apologises to Bigg boss 16 makers for discriminatory comment: विकास मानकतला (Vikas Manaktala) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) को बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में बुलाया गया। यहां उन्हें सूचित किया गया कि निर्माता और रियलिटी शो, किसी भी तरह की भेदभावपूर्ण टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं।

Bigg Boss 16 updates

bigg boss 16 vikkas manaktala apologises: बिग बॉस 16(Bigg Boss 16) में काफी कुछ चल रहा है। इस शुक्रवार का वार के एपिसोड में शो के दौरान कंटेस्टेंट्स द्वारा किए गए पापों के बारे में जानकारी सामने आई है। बाद में, बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने लड़ाई के दौरान घरवालों के खिलाफ व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए अर्चना गौतम को जमकर फटकार लगाई। जल्द ही, बिग बॉस ने एक ऐसा वाकया हुआ जिसने मेकर्स को एक्शन लेने पर मजबूर कर दिया।

संबंधित खबरें

विकास मानकतला (Vikas Manaktala) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) को बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में बुलाया और उन्हें सूचित किया कि निर्माता और रियलिटी शो, किसी भी तरह की भेदभावपूर्ण टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं। यह विकास मानकतला के हालिया कमेंट 'नीच जाति के लोग' से संबंधित था जो उन्होंने गुरुवार को एक लड़ाई के दौरान अर्चना गौतम के लिए किया था। विकास मानकतला और अर्चना गौतम के बीच जमकर बहसबाजी हुई थी। जिसके बाद एक्टर ने अर्चना पर जातिसूचक कमेंट करते हुए कहा, 'नीची जाति के लोग'।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed