Siddhaanth Vir Surryavanshi की मौत पर विवेक अग्निहोत्री का बड़ा बयान, 'बॉडी बिल्डिंग में जल्दबाजी खतरनाक है'

Vivek Agnihotri on Siddhaanth Vir Surryavanshi death: टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन पर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 'कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके फिल्म इंडस्ट्री में बॉडी बिल्डिंग के पागलपन को खतरनाक कहा है।

Siddhaanth Vir Surryavanshi and vivek agnihotri

Siddhaanth Vir Surryavanshi and vivek agnihotri

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Siddhaanth Vir Surryavanshi Death: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavansh) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। टीवी एक्टर के फैंस में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जिम करने के दौरान सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन पर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 'कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके फिल्म इंडस्ट्री में बॉडी बिल्डिंग के पागलपन को खतरनाक कहा है।

'कसौटी जिंदगी की' फेम अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का शुक्रवार को निधन हो गया। इस बीच विवेक अग्निहोत्री ने इस घटना को दुखद बताते हुए कुछ सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'ये बहुत ही दुखद और खतरनाक है, बॉडी बिल्डिंग का पागलपन बिना किसी मेडिकल सलाह के बहुत ही खतरनाक है। हाईपर जिमिंग नया शब्द है जो कि इंस्टाग्राम के कारण और चर्चा में है। इस पर रोक लगाना या कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। समाज को सोचना पड़ेगा, सिद्धांत ओम शांति।'

आपको बताते चलें इस साल कई फिल्मी सितारों की एक्ससाइज के दौरान मौत हो गई है. इसमें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, दीपेश भान, कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार जैसे एक्टर्स शामिल रहे हैं। वहीं अब सिद्धांत वीर सूर्यवंशी भी असमय दुनिया को अलविदा कह गए हैं।

सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी उसके बाद उन्होंने कुसुम के साथ टीवी में एंट्री की। उन्हें कसौटी ज़िंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है जैसे शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा गया था। एक्टर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सख्त थे। वो अपने डाइट से लेकर वर्कआउट तक पर खास ध्यान देते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited