Gautam Singh vig Facts: कौन हैं बिग बॉस 16 के पहले कंटेस्‍टेंट गौतम विज? जानें बैंक की नौकरी छोड़कर कैसे बने एक्टर

गौतम सिंह विग बताया, 'मैं हमेशा से ही एक क्रिकेटर बनना चाहता था। मैंने स्टेट लेवल तक क्रिकेट खेला है लेकिन उसमें परिवार का कोई सपोर्ट नहीं था। स्कूल के दिनों में मैं सभी को एंटरटेन करता था और एक्टर बनना चाहता था।'

Gautam Vij

Gautam Vij

सलमान खान के बिग बॉस 16 का प्रीमियर 1 अक्टूबर को होने वाला है। सीजन 16 को ऑन एयर होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बात की जोरदार चर्चा है कि फिल्म निर्माता साजिद खान, सोशल मीडिया फेम जस्ट सुल, अभिनेत्री श्रीजिता डे, इमली फेम सुंबुल तौकीर, कुबूल है फेम सुरभि ज्योति शो में प्रवेश कर सकती हैं।

ताजा खबर यह है कि अभिनेता गौतम सिंह विग भी इस विवादास्पद रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

बिग बॉस 16 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का प्रोमो जारी किया जा चुका है। इस प्रोमो को देखने के बाद गौतम सिंह विग की एक झलक साफ नजर आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम सिंह विग ही हैं जो बिग बॉस-16 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बन चुके हैं। बिग बॉस-16 के कंफर्म कंटेस्टेंट के प्रोमो अभी तक चैनल द्वारा जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन कयास हैं कि गौतम सिंह विग को इस शो के लिए फाइनल कर लिया गया है।

कौन हैं गौतम सिंह विग?

गौतम सिंह विग अब तक कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं। उनको साथ निभाना साथिया 2, पिंजारा खूबसूरती का, तंत्र, नामकरण और इश्क सुभान अल्लाह सहित कई लोकप्रिय टीवी शोज के लिए जाना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था और 6 साल से अधिक समय से टेलीविजन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।

कभी बैंक की नौकरी करते थे गौतम विज

एक इंटरव्यू में गौतम सिंह विग ने बताया थी कि वो कनाडा में रहते थे। यहां उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स की पढ़ाई करने के बाद बैंक में भी काम किया है। इसके बाद साल 2012 में एक्टर इंडस्ट्री को जानने के लिए पहली बार मुंबई आए। गौतम सिंह विग बताते है, 'फिर मैंने इसके लिए खुद को तैयार किया। मेरा उस समय वजन 120 किलो था। इसलिए मैंने फिटनेस पर जमकर काम किया जिससे लोग मुझे हीरो कंसीडर करें। मैंने कमर्शियल्स से शुरुआत की। और फिर 2017 में मुधे स्टार प्लस के शो नामकरण में पहला ब्रेक मिला।'

क्रिकेटर बनना चाहते थे गौतम सिंह विग

गौतम सिंह विग बताया, 'मैं हमेशा से ही एक क्रिकेटर बनना चाहता था। मैंने स्टेट लेवल तक क्रिकेट खेला है लेकिन उसमें परिवार का कोई सपोर्ट नहीं था। स्कूल के दिनों में मैं सभी को एंटरटेन करता था और एक्टर बनना चाहता था। इसलिए मेरे लिए या तो एक्टिंग चॉइनस थी या फिर स्पोर्टमैनशिप। स्पोर्ट्स कभी हो न सका और मैं एक्टर बन गया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Shivangi Chauhan author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited