Ye Hai Mohabbatein एक्टर रिभु मेहरा ने गर्लफ्रेंड कीर्तिदा संग रचाई शादी, TV सितारों ने दी नए जोड़े को बधाई
Ribbhu Mehra and Kirtida Mistry Marriage: ये हैं मोहब्बतें फेम एक्टर रिभु मेहरा ने गर्लफ्रेंड कीर्तिका संग शादी रचा ली है। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस से लेकर कई टीवी सितारे रिभु और कीर्तिका को शादी की बधाई दे रहे हैं।
- रिभु मेहरा ने गर्लफ्रेंड कीर्तिका संग रचाई शादी।
- दोनों की शादी की फोटोज हुईं वायरल।
- टीवी सितारे नए जोड़े को शादी की बधाई दे रहे हैं।
Ribbhu Mehra-Kirtida Mistry Marriage: एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल में से एक ये है मोहब्बतें (Ye Hai Mohabbatein) में अपने रोल के लिए मशहूर टीवी एक्टर रिभु मेहरा ने अब शादी रचा ली है। टीवी स्टार ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कीर्तिदा मिस्त्री से दिल्ली में शादी कर ली है। शादी पूरी होने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। नए शादीशुदा जोड़े को बधाई देने वालों का भी तांता लग गया है। करण वाही से लेकर चारु आसोपा तक कई टीवी सितारे, रिभु और कीर्तिदा को शादी की बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर दोनों की शादी चर्चाओं में बनी हुई हैं। आइए रिभु मेहरा और कीर्तिदा की शादी की फोटोज पर एक नजर डालते हैं।
रिभु मेहरा ने GF कीर्तिदा मिस्त्री रंग रचाई शादी
एक्टर रिभु मेहरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'श्रीमान और श्रीमती मेहरा। मेरी खूबसूरत बहन रुचि शर्मा को स्पेशल थैंक्स जिन्होंने इस शादी को हमारे लिए एक सपनों की शादी बना दिया। हमारे सभी परिवार के सदस्यों, दोस्तों, भाइयों और बहनों को भी दिल से शुक्रिया, क्योंकि उन्होंने हमारी शादी की 3 दिनों का एक त्योहार जैसा बना दिया।'
करण वाही, करण वीर ग्रोवर, दीपिका सिंह गोयल, चारू असोपा और बाकी TV सितारों ने रिभु और कीर्तिदा को शादी की बधाई दी है। टीवी सितारों के साथ ही एक्टर के फैंस भी शादी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
नोएडा में रचाई शादी
टीवी एक्टर रिभु और कीर्तिदा ने कथित तौर पर 23 फरवरी को शादी रचाई है। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में नोएडा में शादी की है। अब ये कपल इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेगा। हालांकि रिसेप्शन की तारीफ फिलहाल तय नहीं की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited