Yeh Hai Chahatein पर ताला लगाने जा रहा है चैनल, अब लीड एक्ट्रेस शगुन शर्मा ने बताई अंदर की बात

Shagun Sharma Breaks Silence On Yeh Hai Chahatein Being On Radar Of Channel: टीवी के चर्चित शो 'ये है चाहतें' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में खूब जगह बनाई है। लेकिन अपनी कम टीआरपी के कारण ये चैनल की रडार पर बना है। इस मामले पर अब शगुन शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है।

'ये है चाहतें' पर शगुन शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

'ये है चाहतें' पर शगुन शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

Shagun Sharma Breaks Silence On Yeh Hai Chahatein Being On Radar Of Channel: टीवी के चर्चित शो 'ये है चाहतें' की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और तब से अब तक शो ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स से लोगों का खूब दिल जीता है। जहां पहले शो की कमान सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी संभाल रहे थे तो वहीं अब टीवी शो का बोझ एक्ट्रेस शगुन शर्मा और प्रविष्ट मिश्रा पर है। लेकिन 'ये है चाहतें' (Yeh Hai Chahatein) को लेकर खबर आई थी कि इसकी घटती टीआरपी को देखते हुए चैनल ने न केवल मेकर्स को नोटिस भेजा है, बल्कि इसका बजट भी आधा कर दिया है। इस बात पर अब एक्ट्रेस शगुन शर्मा (Shagun Sharma) ने चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Yeh Hai Chahatein की उल्टी गिनती हुई शुरू, घटती TRP को देख चैनल ने थमाया नोटिस

शगुन शर्मा (Shagun Sharma) से सवाल किया गया कि क्या 'ये है चाहतें' (Yeh Hai Chahatein) बंद होने वाला है, क्योंकि चैनल ने मेकर्स को नोटिस भेजा है। इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो उन्हें बहुत बुरा लगेगा। शगुन शर्मा ने इस सिलसिले में कहा, "मैं बीते साल मई में अपनी एंट्री के वक्त से ही खबर सुन रही हूं कि 'ये है चाहतें' को बंद किया जा सकता है। अगर चैनल और प्रोडक्शन हाउस ऐसा करते हैं तो मेरा पैनिक बटन ऑन हो जाएगा।" बता दें कि शगुन शर्मा सीरियल में काश्वी का रोल अदा कर रही हैं।

बता दें कि बीते दिन 'ये है चाहतें' (Yeh Hai Chahatein) को लेकर खबर आई थी कि चैनल ने इसकी लगातार घट रही टीआरपी को देखते हुए मेकर्स को नोटिस भेजा है, साथ ही इसका बजट भी आधा कर दिया है। चैनल के इस कदम से मेकर्स को भी निराशा हुई है। 'ये है चाहतें' से जुड़े सूत्र का कहना है कि शो को रात के 11.15 बजे टेलीकास्ट किया जाता है, जिससे इसकी टीआरपी पर बुरा असर पड़ा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited