Yeh Hai Chahatein की उल्टी गिनती हुई शुरू, घटती TRP देख चैनल ने थमाया नोटिस
Yeh Hai Chahatein Gets Notice From Channel Due To Low TRP: टीवी के चर्चित सीरियल 'ये है चाहतें' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर खूब कब्जा जमाया था। लेकिन इन दिनों शो की टीआरपी बेहद कम हो गई है, जिसे लेकर चैनल ने 'ये है चाहतें' को नोटिस भी भेजा है।
Yeh Hai Chahatein Gets Notice From Channel Due To Low TRP: टीवी के चर्चित कलाकार शगुन शर्मा और एक्टर प्रविष्ट मिश्रा स्टारर 'ये है चाहतें' बीते कई दिनों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो ने सालों से दर्शकों के दिलों-दिमाग में जगह बनाई है। सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी की कहानी के साथ शुरू हुआ 'ये है चाहतें' (Yeh Hai Chahatein) लोगों को खूब पसंद आ रहा था। लेकिन इन दिनों 'ये है चाहतें' की टीआरपी काफी कम हो गई है, जिसकी वजह से शो पर खतरा भी मंडराने लगा है। बताया जा रहा है कि 'ये है चाहतें' की लगातार घट रही टीआरपी को देख अब शो को चैनल की ओर से नोटिस भी मिला है।
'ये है चाहतें' (Yeh Hai Chahatein) जहां कभी टॉप फाइव में हुआ करता था तो वहीं अब शो टॉप 10 से भी बाहर हो चुका है। शगुन शर्मा और प्रविष्ट मिश्रा स्टारर 'ये है चाहतें' को लेकर पहले भी खबर आई थी कि ये बंद होने वाला है। वहीं अब बताया जा रहा है कि कम टीआरपी को देखते हुए स्टार प्लस ने न केवल शो को नोटिस जारी किया है, बल्कि इसका बजट भी आधा कर दिया है। टेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल की इस बात से मेकर्स जरा भी खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि शो की टाइमिंग 11:00 बजे से रात के 11:15 कर दी गई, जिससे इसकी टीआरपी पर बुरा असर पड़ा है।
'ये है चाहतें' (Yeh Hai Chahatein) को लेकर पहले भी कहा जा रहा था कि उसे बंद किया जाएगा। हालांकि इससे जुड़े सूत्र ने कहा था, "स्टार प्लस की रडार पर इस वक्त कई शो मौजूद हैं। 'तेरी मेरी डोरियां' पर भी चैनल की नजर है, क्योंकि उसकी टीआरपी को लगातार जांचा जा रहा है। 'ये है चाहतें' बंद नहीं हो रहा है, लेकिन चैनल चाहता है कि इसकी टीआरपी कम से कम 1.4 होनी चाहिए।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited