Yeh Hai Chahatein पर कैंची चलाने के लिए तैयार है चैनल, मेकर्स के लाख बचाने पर भी नहीं बचा शो
Yeh Hai Chahatein To Go Off Air Soon: टीवी का चर्चित सीरियल 'ये है चाहतें' बीते कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। 'ये है चाहतें' की टीआरपी रेटिंग काफी कम आ रही थी, ऐसे में अब चैनल ने इसका पत्ता काटने का फैसला किया है। बता दें कि शो दिसंबर में साल 2019 में शुरू हुआ था।
Yeh Hai Chahatein To Go Off Air Soon: टीवी का चर्चित सीरियल 'ये है चाहतें' बीते कई सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। 'ये है चाहतें' में सर्गुन कौर लूथरा और अबरार काजी ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उनकी जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता था। उनके बाद 'ये है चाहतें' की कमान प्रविष्ट मिश्रा और शगुन शर्मा ने संभाली। लेकिन काफी वक्त से 'ये है चाहतें' (Yeh Hai Chahatein) की टीआरपी काफी कम आ रही थी। इसी वजह से शो चैनल की निगाहों में भी बना हुआ था। यहां तक कि 'ये है चाहतें' की टीआरपी बढ़ाने के लिए चैनल ने इसका टाइम स्लॉट भी चेंज किया, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ। ऐसे में अब चैनल ने एकता कपूर के 'ये है चाहतें' को बंद करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: Hina Khan लोनावला की बरसात में छतरी लेकर निकल गईं घूमने, बारिश की बूंदों के बीच भुलाया कैंसर का दर्द
'ये है चाहतें' (Yeh Hai Chahatein) की आखिरी डेट भी सामने आ गई है, जिस दिन प्रविष्ट मिश्रा और शगुन शर्मा का आखिरी एपिसोड रिलीज होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'ये है चाहतें' का लास्ट एपिसोड 27 अगस्त को रिलीज होगा। बता दें कि शो पहले रात 10:30 बजे आता था, लेकिन बाद में इसका टाइम बदलकर 11.00 बजे कर दिया गया। लेकिन जब टीआरपी में लगातार गिरावट आती रही तो 'ये है चाहतें' को शाम 6:30 बजे टेलीकास्ट किया जाने लगा। हालांकि इसके बाद भी 'ये है चाहतें' में कोई खास सुधार नहीं हुआ।
'ये है चाहतें' की जगह लेगा ये टीवी शो
बताया जा रहा है कि 'ये है चाहतें' (Yeh Hai Chahatein) की जगह दूसरा टीवी शो स्टार प्लस पर शुरू होगा। उस टीवी सीरियल का नाम है 'दो दुनी प्यार', जिसमें शिविका पाठक और आलिया घोष मुख्य भूमिका अदा कर सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited