Yeh Hai Mohabbatein फेम Aditi Bhatia ने खरीदा आलीशान घर, 24 की उम्र में बनी मालकिन

Aditi Bhatia New Home: स्टार प्लस के सीरियल ये है मोहब्बतें में बड़ी रुही का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने अपने सपने को पूरा कर लिया है। एक्ट्रेस ने कल सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर बताया की उन्होंने अपने लिए घर खरीद लिया है पढिए पूरी खबर इस रिपोर्ट में।

Aditi Bhatia New Home
Aditi Bhatia New Home: दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर सीरियल ये है मोहब्बतें में बड़ी रुही का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं अदिति भाटिया आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करने से नहीं हटती हैं। ऐसे में वह अपने से जुड़ी हर डिटेल्स फैंस को इंटसग्राम द्वारा देती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी की उन्होंने अपने सपने को पूरा करते हुए घर ले लिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए अदिति के घर की खूबसूरत तस्वीरें।
टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) ने सपनों के शहर मुंबई में नया घर खरीदा है जिसके ग्रह प्रवेश की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। अदिति ने अपने इस बड़े दिन पर पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी जिसे देख कोई भी दीवाना हो जाए। इस पूजा में घरवाले समेत कई दोस्त भी शामिल हुए थे जिससे घर में और रौनक लग गई थी। फैंस के साथ-साथ कई टीवी कलाकार अदिति को नए घर के लिए बधाइयाँ दे रहे हैं। 24 साल की उमर में अदिति एक लैविश घर की मालकिन बनी है और इससे पहले जन्नत ज़ुबैर और रुहानिक धवन जैसे यंग आर्टिस्ट अपने पैरों पर खड़े हुए।
24 साल की उमर में अदिति एक लैविश घर की मालकिन बनी है और इससे पहले जन्नत ज़ुबैर और रुहानिक धवन जैसे यंग आर्टिस्ट अपने पैरों पर खड़े हुए। अदिति भाटिया को सीरियल ये है मोहब्बतें (Yeh Hai Mohbbatein) से टीवी की दुनिया में पहचान मिली लेकिन इस शो के बाद उन्होंने कोई भी नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया। 2019 से ही एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया से दूरी बनाई हुई है और अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं।
End Of Feed