होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

YRKKH: एक दिन के एक लाख रुपए लेकर भी करण मेहरा को नहीं था चैन, की ऐसी हरकत कि राजन शाही भी बोल पड़े- कल से मत आना

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rajan Shahi Reveals He Told Karan Mehra To Not Come On Set: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक बनकर लोगों का दिल जीतने वाले करण मेहरा के बारे में राजन शाही ने बताया कि उन्होंने खुद एक्टर को सेट पर आने से मना कर दिया था। राजन शाही ने इसकी वजह भी जाहिर की।

जब राजन शाही ने करण मेहरा से कहा कि कल से मत आना...जब राजन शाही ने करण मेहरा से कहा कि कल से मत आना...जब राजन शाही ने करण मेहरा से कहा कि कल से मत आना...
जब राजन शाही ने करण मेहरा से कहा कि कल से मत आना...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rajan Shahi Reveals He Told Karan Mehra To Not Come On Set: टीवी के दमाकेदार शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक बनकर अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले करण मेहरा हाल ही में सुर्खियों में आ गए हैं। करण मेहरा ने यूं तो कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन आज भी उन्हें नैतिक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने लंबे वक्त तक हिना खान के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में मुख्य भूमिका अदा की। लेकिन एक वक्त ऐसा आ गया था, जब खुद राजन शाही (Rajan Shahi) ही करण मेहरा (Karan Mehra) से बोल पड़े कि तू कल से मत आना। इस बात का खुलासा खुद राजन शाही ने सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में किया है।

यह भी पढ़ें: Throwback: सिर का ताज बनीं रुपाली गांगुली को अपशब्द कह चुके हैं Rajan Shahi, एक गलती के कारण सेट पर हुई थी लड़ाई

राजन शाही (Rajan Shahi) ने करण मेहरा (Karan Mehra) के बारे में बात करते हुए कहा, "करण का क्या हुआ था मैं आपको बताऊंगा। उसने अचानक तय कर लिया था कि वो शो नहीं करना चाहता है। मैंने उससे कहा था कि करण देख, दो तरह की पर्सनालिटी होती है। कुछ होते हैं जो बहुत अच्छे एक्टर्स होते हैं, जो हर तरह का किरदार अदा कर रहे लेते हैं और वक्त की परीक्षा के साथ खड़े रहते हैं। कुछ होते हैं जो अच्छे होते हैं और उस कैरेक्टर के साथ साझेदारी कर लेते हैं। लेकिन उन्हें कुछ चीजों के लिए जाना जाता है। तुम्हें तुम्हारे अनुशासन की वजह से जाना जाता है। हम तुम्हारे साथ काम करना पसंद करते हैं, क्यों? तुम्हारे अनुशासन की वजह से।"

End Of Feed