YRKKH 02 October Spoiler : घर से भाग जाएगी अक्षरा, मुस्कान डालेगी आग में घी, एक बार फिर अलग होंगे अबीरा के रास्ते!!!
YRKKH 02 October Spoiler : लेटेस्ट ट्रेक की बात करें तो शो में अक्षरा और अभिमन्यु दोबारा शादी करने वाले हैं, लेकिन यह शादी जितनी आसान लग रही है उतनी नहीं होने वाली इस बीच कहानी में जमकर ड्रामा होगा, जिसमें आज अक्षर घर से भाग जाएगी पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट।
YRKKH 02 October Spoiler
YRKKH 02 October Spoiler : प्रणाली राठौड़( Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopra) शो 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' इन दोनों टीआरपी की लिस्ट में छाया हुआ है. शो का लेटेस्ट ट्रेक फैंस को खूब पसंद आ रहा है, एक बार फिर फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी अक्षरा और अभिमन्यु को एक साथ देखने के लिए उतावले हैं. वहीं मेकर्स भी दोनों को एक करने के लिए सारे खेल रच रहे हैं. लेटेस्ट ट्रेक की बात करें तो शो में अक्षरा और अभिमन्यु दोबारा शादी करने वाले हैं, लेकिन यह शादी जितनी आसान लग रही है उतनी नहीं होने वाली इस बीच कहानी में जमकर ड्रामा होगा, जिसमें आज अक्षर घर से भाग जाएगी पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट।
अक्षरा - अभिमन्यु की हल्दी
शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि दोनों परिवार मिलकर अक्षरा और अभिमन्यु के हल्दी की रस्मों की तैयारी करते हैं। दोनों परिवार सज-धजकर फंक्शन के लिए एकसाथ आते हैं। दूसरी ओर अभिमन्यु अक्षरा भी नए जोड़े की तरह तैयार होते हैं। वहीं मुस्कान अक्षरा से कहती है कि आप इस शादी के लिए मना कर दीजिए आप अभी तैयार नहीं हैं। जाहिर है मुस्कान नहीं चाहती कि अक्षरा अभिमन्यु से शादी करें।
अक्षरा निकली घर से बाहरहल्दी की तैयारियों के बीच अक्षरा बाहर जाती है और वह अभिमन्यु को जरूरी बात करने के लिए बुलाती है। फंक्शन में व्यस्त अभिमन्यु बाहर जा नहीं पता इतनी देर में अक्षरा कहीं चली जाती है और उसका फोन भी नहीं मिलता। अक्षरा को गायब देख हर कोई परेशान हो जाता है और तरह तरह की बात करता है। सुरेखा कहती है कि वह अभिनव की याद में कसौली चली गई तो मुस्कान भी आग में घी डालते हुए अभिमन्यु को भला बुरा कहती है।
अभिमन्यु जाएगा ढूंढने
अभिमन्यु घर से बाहर निकलता है और अक्षरा को ढूंढने जाता है। वह हर जगह अक्षरा को देखता है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु अक्षरा से सवाल करता है कि अगर तुम्हें शादी नहीं करनी तो अभी बता सकती हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited