YRKKH 05 September: अबीर ने बचाई अक्षरा की लाज, विधवा कहकर रिश्तेदारों ने फेरा मुंह

YRKKH 05 September: आज शो में दिखाया जाएगा कि सारा परिवार मिलकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाता है लेकिन इसी बीच कुछ रिश्तेदार आकर अक्षरा को ताने देने लगते हैं और उसे विधवा कहते हैं। अक्षरा इन तानों का खुलकर सामना करती है और सबका मुंह बंद कर देती है। पूरा एपिसोडे जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

YRKKH 05 September

YRKKH 05 September

YRKKH 05 September: स्टार प्लस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में छाया हुआ है। शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कहानी की बात करें तो बीते एपीसोड में दिखाया गया था कि अभिमन्यु को बेस्ट डैड का खिताब मिलता है वहीं अक्षरा भी अबीर को देखकर खुश होती है। आज शो में दिखाया जाएगा कि सारा परिवार मिलकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाता है लेकिन इसी बीच कुछ रिश्तेदार आकर अक्षरा को ताने देने लगते हैं और उसे विधवा कहते हैं। अक्षरा इन तानों का खुलकर सामना करती है और सबका मुंह बंद कर देती है। पूरा एपिसोडे जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

अबीर बना कान्हा

आज बिरला और गोयनका परिवार मिलकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाने वाले हैं। जिसमे अबीर कान्हा बनता है और रूही राधा बनती है। सारा परिवार धूमधाम से कान्हा की पूजा की तैयारियां करता है। लेकिन फंक्शन में आई हुई महिलाएं बार बार अक्षरा के हाथ से पूजा का सामान ले जाती हैं और उसे पूजा में शामिल नहीं होने देती । अभिमन्यु ये सब देख लेता है और उनसे पूछता है कि आप अक्षरा के साथ ये सब क्यों कर रही हो, तभी वे जवाब देती हैं और कहती हैं कि अक्षरा एक विधवा है उसे शुभ कामों में हाथ नहीं लगाना चाहिए।

विधवा के कलंक पर अक्षरा ने दिया मुहतोड़ जवाब

महिलाएं उसे विधवा कहकर बुलाती हैं और कहती हैं कि अभिनव को मरे एक साल भी नहीं हुआ और ये हसीं खुशी रहने लगी। ये सुनकर सभी परिवार वाले अक्षरा का साथ देते हैं और उन्हें कहते हैं कि आपकी सोच छोटी है। अक्षरा सबका मुंह बंद करते हुए कहती है कि जब कान्हा जी अपने भक्तों में फर्क नहीं करते तो आप कौन हो ये सब कहने वाली।

अबीर ने करवाई पूजा

आगे शो में दिखाया जाएगा कि अबीर अपनी मां का हाथ पकड़ता है और कहता है कि आप मंदिर का पर्दा खोलो। अक्षरा अबीर के कहने पर पर्दा खोलती है और कान्हा जी की आरती उतारती है। अबीर सबसे कहता है कि कान्हा जी भी यही चाहते थे कि अक्षरा उनकी पूजा करे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited