YRKKH 06 August Spoiler: अभिमन्यु ने मांगी अबीर से माफी, धूमधाम से मनाया अभिनव का जन्मदिन

YRKKH 06 August Spoiler: आज शो में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु अबीर से माफी मांगता है और सभी मिलकर अभिनव का जन्मदिन मनाते हैं, लेकिन जैसा दिखता है वैसा होता नहीं इन खुशियों के बीच एक नया खतरा आ रहा है पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खबर

YRKKH 06 August Spoiler

YRKKH 06 August Spoiler: प्रणाली राठौड़ ( Pranali Rathod) शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों धमाकेदार मोड़ चला हुआ है। शो की कहानी अबीर के इर्द-गिर्द घूम रही है। जैसा कि अबीर अब अक्षरा और अभिनव के पास आ गया है तो सारा परिवार मिलकर पिकनिक मना रहा है। आज शो में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु अबीर से माफी माँगता है सभी मिलकर अभिनव का जन्मदिन मनाते हैं लेकिन जैसा दिखता है वैसा होता नहीं इन ख़ुशियों के बीच एक नया खतरा आ रहा है पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खबर

संबंधित खबरें

अभिमन्यु ने छोड़ी नाराजगी

संबंधित खबरें

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु नाराजगी छोड़कर अबीर से माफी मांगता है और कहता है कि मैंने प्यार को गलत समझा प्यार किसी को मुट्ठी में बंद कर के नहीं बाहें खोलकर होता है। अब से मैं तुम्हें मुझसे मिलने के लिए फोर्स नहीं करुंगा जब तुम्हारा मन करें तब मिलना और जो मन करे वो करना। इतना कहकर वह अबीर को गले लगा लेता है।अभिमन्यु अक्षरा और अभिनव का शुक्रिया भी करता है कि तुमने अबीर की बहुत अच्छी परवरिश की है। सब अभिमन्यु के इस फैसले से खुश हो जाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed