YRKKH 06 August Spoiler: अभिमन्यु ने मांगी अबीर से माफी, धूमधाम से मनाया अभिनव का जन्मदिन
YRKKH 06 August Spoiler: आज शो में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु अबीर से माफी मांगता है और सभी मिलकर अभिनव का जन्मदिन मनाते हैं, लेकिन जैसा दिखता है वैसा होता नहीं इन खुशियों के बीच एक नया खतरा आ रहा है पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खबर
YRKKH 06 August Spoiler
YRKKH 06 August Spoiler: प्रणाली राठौड़ ( Pranali Rathod) शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों धमाकेदार मोड़ चला हुआ है। शो की कहानी अबीर के इर्द-गिर्द घूम रही है। जैसा कि अबीर अब अक्षरा और अभिनव के पास आ गया है तो सारा परिवार मिलकर पिकनिक मना रहा है। आज शो में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु अबीर से माफी माँगता है सभी मिलकर अभिनव का जन्मदिन मनाते हैं लेकिन जैसा दिखता है वैसा होता नहीं इन ख़ुशियों के बीच एक नया खतरा आ रहा है पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खबर संबंधित खबरें
अभिमन्यु ने छोड़ी नाराजगी
शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु नाराजगी छोड़कर अबीर से माफी मांगता है और कहता है कि मैंने प्यार को गलत समझा प्यार किसी को मुट्ठी में बंद कर के नहीं बाहें खोलकर होता है। अब से मैं तुम्हें मुझसे मिलने के लिए फोर्स नहीं करुंगा जब तुम्हारा मन करें तब मिलना और जो मन करे वो करना। इतना कहकर वह अबीर को गले लगा लेता है।अभिमन्यु अक्षरा और अभिनव का शुक्रिया भी करता है कि तुमने अबीर की बहुत अच्छी परवरिश की है। सब अभिमन्यु के इस फैसले से खुश हो जाते हैं। संबंधित खबरें
अभिनव का जन्मदिनशो में आगे दिखाया जाएगा कि अबीर-रुही और अभिमन्यु मिलकर अभिनव के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं। अगले दिन सभी उठकर अभिनव के कमरे में जाते हैं और उसे विश करते हैं। अभिनव अबीर के साथ मिलकर केक काटता है और अबीर अपने पापा को कहता है कि आप पूरे 100 साल तक जिंदा रहोगे।
कायरव को नहीं है विश्वासउधर कायरव अभिमन्यु की इन हरकतों पर विश्वास नहीं करता वह अक्षरा से कहता है कि अभिमन्यु ज़रूर कोई चाल चल रहा है उसके मन में अभी भी चोर है। वह बार-बार अभिमन्यु को शक की नजरों से देखता है।जल्द ही शो में एक नया मोड़ आने वाला है जिसमें अभिनव अक्षरा-अबीर की दुनिया को अलविदा कहने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited