YRKKH 09 August: अभिमन्यु पर काली बनकर तांडव करेगी मुस्कान, अभिनव की हालत देख बिलखकर रोएगा सारा परिवार

YRKKH 09 August: आज शो में दिखाया जाएगा कि अभिनव की हालत बहुत नाजुक हो गई है जैसे ही मुस्कान को पता चलता है वह गुस्से में लाल हॉस्पिटल जाती है पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

YRKKH 09 August

YRKKH 09 August: प्रणाली राठौड़ ( Pranali Rathod) स्टार शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अपनी दमदार कहानी की वजह से छाया हुआ। शो लगातार नए ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं । बीते एपिसोड में दिखाया गया कि अभिनव और अभिमन्यु एक साथ पहाड़ी पर पार्टी करने जाते हैं जहां अभिनव गलती से पहाड़ी से फिसल जाता है । आज शो में दिखाया जाएगा कि अभिनव की हालत बहुत नाजुक हो गई है जैसे ही मुस्कान को पता चलता है वह गुस्से में लाल हॉस्पिटल जाती है पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

अभिनव की मिली खबर

शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि मंजरी और सभी घरवाले परेशान हो जाते हैं। मंजरी को खबर मिलती है कि अभिनव का एक्सीडेंट हो गया है यह सुनकर उसके पैरों नीचे जमीन खिसक जाती है। मंजरी सोचती है कि वह बच्चों को कैसे समझाएगी, इतनी देर में ही अबीर और रुही आ जाते हैं और वह बार - बार पार्टी के बारे में पूछते हैं लेकिन मंजरी रोते हुए कहती है कि अक्षरा और घरवाले जल्दी ही आ जाएंगे। आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा अबीर को वीडियो कॉल करती है और अबीर से बात करते हुए कहती कि अभिनव जी काम के लिए कसौली गए हैं जल्दी ही आ जाएंगे।

End Of Feed