YRKKH Spoiler 09 Dec: रोहित के किए कर्मों का अपने ऊपर इल्जाम ले लेगा अरमान, अभिर बनेगा अभिरा की जिंदगी का विनाश

YRKKH Spoiler 09 Dec: हर कोई अभीर से सवाल करता है कि तुम यह इल्जाम किस आधार पर लगा रहे हो, तभी अभीर कहता है कि यह सच मुझे नर्स ने बताया है. जिसे सुनकर पोद्दार परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. आइए बताते हैं आज एपिसोड में क्या होने वाला है।

YRKKH Spoiler 09 Dec

YRKKH Spoiler 09 Dec

YRRKH Spoiler 09 Dec: टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों टीआरपी में कमाल कर रहा है। जैसे-जैसे शो की कहानी आगे बढ़ रही है यह और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। अरमान और अभिरा की जोड़ी वाले इस शो में रोजाना कोई न कोई ड्रामा देखने को मिल ही जाता है। लेटेस्ट ट्रैक में इन दिनों अभिरा के बच्चे दक्ष का सच सामने आने वाला है, जिसे सुनकर पोद्दार परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और जब यह सच खुद अभिरा का भाई अभीर बताएगा तो घर में तांडव हो जाएगा। आइए बताते हैं आज एपिसोड में क्या होने वाला है।

मंदिर में होगा तमाशा

लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि दक्ष की पूजा के लिए पूरा पोद्दार परिवार और गोयंका परिवार साथ नजर आ रहा है। पूजा में शामिल होने के लिए अभीर रुही को साथ लेकर आता है। अभीर आते ही दक्ष को अभिरा से लेकर रुही को दे देता है , यह देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह जाती है। अभीर कहता है कि यह सच है दक्ष रुही और रोहित का बेटा है न कि अरमान-अभिरा का। यह बात सुनकर अभिरा की आँखों की आगे अंधेरा छा जाता है।

अरमान बताएगा सच

हर कोई अभीर से सवाल करता है कि तुम यह इल्जाम किस आधार पर लगा रहे हो, तभी अभीर कहता है कि यह सच मुझे नर्स ने बताया है जिसने रुही की डिलवरी कराई। जिसके बाद अरमान सामने आता है और वह सारा इल्जाम अपने ऊपर ले लेता है, अरमान अभिरा से कहता है कि हमारा बीएसपी इस दुनिया में नहीं है और यह रुही-रोहित का बेटा है। रोहित का राज छिपाते हुए अरमान कहता है कि मैंने ही उस बच्चे को उठाकर तुम्हें दिया था ताकि तुम खुश रहो, यह सब मैंने तुम्हारे लिए किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited