YRKKH Spoiler: अभिनव को भुला अक्षरा -अभिमन्यु में बढ़ने लगी नजदीकियां, मुस्कान का दिल हुआ तार-तार

YRKKH 1 September Spoiler: प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर सीरियल में लीप आ गया है, जिसके चलते अभिमन्यु और अक्षरा दोस्त बन गए हैं। लेकिन कहानी में आगे अक्षरा की वजह से मुस्कान की जान को खतरा हो जाएगा।

YRKKH 1 September Spoiler: प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर सीरियल में लीप आ गया है, जिसके चलते अभिमन्यु और अक्षरा दोस्त बन गए हैं। लेकिन कहानी में आगे अक्षरा की वजह से मुस्कान की जान को खतरा हो जाएगा।

YRKKH 1 September Spoiler: प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) अपनी मजेदार कहानी की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है। टीआरपी में शो छप्परफाड़ परफॉर्म कर रही है। शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कहानी में हर रोज नए मोड़ लेकर आ रहे हैं। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अबीर को खुश देख अभिमन्यु और अक्षरा चैन की सांस लेते हैं। इसी के साथ अक्षरा और अभिमन्यु भी एक दूसरे के साथ हसी मजाक करते हैं और दोस्ती कर लेते हैं।

संबंधित खबरें

अक्षरा-अभिमन्यु की जिंदगी में आई खुशियां

संबंधित खबरें

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की लीप आने के बाद अक्षरा और अभिमन्यु एक दूसरे का सहारा बनेंगे, साथ ही अबीर के लिए अच्छे पेरेंट्स भी बनेंगे। इसी के साथ स्कूल में अबीर को स्टूडेंट ऑफ दी ईयर का खिताब मिलेगा, जिसके लिए वो एक बहुत बढ़िया स्पीच भी देता है। अबीर अपनी कामयाबी का क्रेडिट अक्षरा और अभिमन्यु को देता है, जिसे देख दोनों काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं। इसी के साथ जैसे ही अबीर को पता लगता है कीरूही अवार्ड फंक्शन में ना आकर अपनी दोस्त की पार्टी में चली गई है जिसके लिए वो गुस्सा हो जाता है और रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने से मना कर देता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed