YRKKH 10 July: आधी रात अबीर से मिलने बिरला हाउस पहुँची अक्षरा, मंजरी ने ताना मारते हुए कहा- पुरानी चीजों से मेरे पोते को दूर रहने दो

YRKKH 10 July: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी इमोशनल ट्रैक चला हुआ है। शो की कहानी से दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फूल डोज मिल रहा है। आज रात शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा आधी रात को बिरला हाउस पहुँच जाती है जहां उसे देख सभी हैरान हो जाते हैं। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

yeh rishta kya kehlata hai 10 july spoiler akshra go to birla house to meet abhir

YRKKH 10 July: प्रणाली राठौड़( Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा ( Harshad Chopra) फेम शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी इमोशनल ट्रैक चला हुआ है। शो की कहानी से दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फूल डोज मिल रहा है। बीते एपिसोड की बात करें तो अबीर बिरला हाउस में चला जाता है जहां उसे सभी बड़े लाड़ प्यार से रखते हैं।लेकिन अबीर मन ही मन अपने मम्मी पापा को याद करता है। आज रात शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा आधी रात को बिरला हाउस पहुँच जाती है जहां उसे देख सभी हैरान हो जाते हैं। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

संबंधित खबरें

अक्षरा पहुँची बिरला हाउस

संबंधित खबरें

शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अबीर को सोते हुए अक्षरा की याद आती है और वो उठकर भागने लगता है। अभिमन्यु उसके पीछे-पीछे जाता है और उसे चुप करवाता है। अबीर को परेशान देख सभी घर वाले आ जाते हैं।वहीं अबीर लगातार हिचकी लेता है तो मंजरी उसे हॉस्पिटल ले जाने की बात कहती है जैसे ही अभिमनयु अबीर का हाथ पकड़कर उसे ले जाने लगता है तभी अक्षरा दरवाज़े पर खड़ी दिखाई देती है। इतनी रात में अक्षरा को देखकर सभी हैरान हो जाते हैं। तभी मंजरी अक्षरा से पूछती है कि तुम यहां क्या करने आई हो, अक्षरा कहती है कि मैं अबीर को तौरन देने आई हूँ वह इसके बिना नहीं सोता । इतना सुनते ही अबीर गुस्से में कहता है कि मुझे तौरन नहीं चाहिए और वहां से भाग जाता है।ये देख अक्षरा की आँखो में आंसू आ जाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed