YRKKH Spoiler: अक्षरा-अभिमन्यु को एक करेगी मंजरी, शादी में पहुंचकर सबको बताएगी अबीर का सच

YRKKH Spoiler alert स्टार प्लस का फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी दमदार कहानी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। शो का लेटेस्ट ट्रैक सभी को काफ़ी पसंद आ रहा है, कहानी में आगे जमकर हंगामा होने वाला है जब मंजरी भी कसौली पहुंच जाएगी।

YRKKH Spoiler 11 June

YRKKH Spoiler 11 June

YRKKH Spoiler Alert : हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopda) और प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) फेम शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अपनी कहानी से छाया हुआ है। शो में लगातार नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं तो वहीं शो का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को बांधे हुए है। शो की कहानी कायरव और मुस्कान की शादी के इर्द-गिर्द घूम रही है। दोनों की शादी के लिए गोयनका और शर्मा परिवार कसौली में तैयारियां कर रहा है। आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मंजरी भी शादी में पहुंच जाएगी और शादी में जमकर हंगामा होगा।पूरी कहानी जानने के लिए पढ़े ये रिश्ता क्या कहलाता है आज का स्पॉलर

कसौली पहुँचा गोयनका परिवार

मुस्कान और कायरव की शादी के लिए गोयनका परिवार कसौली पहुँच गया है, सभी मिलकर शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं। अक्षरा और अभिमन्यु दोनों एक दूसरे के साथ तैयारियों में व्यस्त नजर आएँगे। शादी में शामिल होने आरोही और रुही भी पहुंच जाते हैं। आरोही को देखकर सभी को खुशी होती है।

मंजरी भी पहुंची कसौली

अबीर और रुही अपनी दीदा को मिस करते हैं तभी वे दोनों मिलकर अपनी दादी मंजरी को फोन करते हैं और शादी में बुलाते हैं।पहले मंजरी आने से मना कर देती है लेकिन मन ही मन वह भी अबीर से मिलना चाहती है और वह कसौली पहुँच जाती है।

अक्षरा-अभिमन्यु को फिर से नजदीक लाएगी मंजरी

अक्षरा और अभिमन्यु को एक दूसरे के साथ खुश देखकर मंजरी को दुख होगा और वह मन ही मन कहेगी कि ऐसा लगता है ये दोनों आज भी एक दूसरे के लिए ही बने हैं, दोनों को एक दूसरे के साथ ही रहना चाहिए। मंजरी फ़ैसला करती है कि ये दोनों मेरी वजह से दूर हुए हैं मैं इन्हें फिर से एक करूँगी।

अबीर का सच बताएगी मंजरी

शो में आगे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा अक्षरा सभी को अबीर से मिलवाती है और कहती है कि ये अबीर शर्मा है, बार-बार अक्षरा के मुँह से अबीर शर्मा सुनकर मंजरी को गुस्सा आता है और वह गुस्से में कहती है कि यह अबीर शर्मा नहीं अबीर बिरला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited