YRKKH Spoiler: अक्षरा-अभिमन्यु को एक करेगी मंजरी, शादी में पहुंचकर सबको बताएगी अबीर का सच

YRKKH Spoiler alert स्टार प्लस का फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी दमदार कहानी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। शो का लेटेस्ट ट्रैक सभी को काफ़ी पसंद आ रहा है, कहानी में आगे जमकर हंगामा होने वाला है जब मंजरी भी कसौली पहुंच जाएगी।

YRKKH Spoiler 11 June

YRKKH Spoiler Alert : हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopda) और प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) फेम शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अपनी कहानी से छाया हुआ है। शो में लगातार नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं तो वहीं शो का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को बांधे हुए है। शो की कहानी कायरव और मुस्कान की शादी के इर्द-गिर्द घूम रही है। दोनों की शादी के लिए गोयनका और शर्मा परिवार कसौली में तैयारियां कर रहा है। आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मंजरी भी शादी में पहुंच जाएगी और शादी में जमकर हंगामा होगा।पूरी कहानी जानने के लिए पढ़े ये रिश्ता क्या कहलाता है आज का स्पॉलर

संबंधित खबरें

कसौली पहुँचा गोयनका परिवार

संबंधित खबरें

मुस्कान और कायरव की शादी के लिए गोयनका परिवार कसौली पहुँच गया है, सभी मिलकर शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं। अक्षरा और अभिमन्यु दोनों एक दूसरे के साथ तैयारियों में व्यस्त नजर आएँगे। शादी में शामिल होने आरोही और रुही भी पहुंच जाते हैं। आरोही को देखकर सभी को खुशी होती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed