होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

YRKKH 13 September: अभिमन्यु के दिल में आया अक्षरा के लिए प्यार, एक करने के लिए बिरला- गोयनका परिवार आएंगे साथ

YRKKH 13 September: वहीं आज रात शो में दिखाया जाएगा कि मंजरी का डर दूर करने के लिए अक्षरा-अभिमन्यु चाल चलते हैं और सफल हो जाते हैं, इन सब के बाद अभिमन्यु अक्षरा को गले लगाता है और उसके मन में दोबारा से प्यार जाग जाता है। पूरा एपीसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

Yeh rishta kya kehlata hai 13 SeptemberYeh rishta kya kehlata hai 13 SeptemberYeh rishta kya kehlata hai 13 September
Yeh rishta kya kehlata hai 13 September

YRKKH 13 September: टीवी का पसंदीदा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों छाया हुआ है। शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है। बीते एपिसोड की बात करें तो बिरला परिवार में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया था । वहीं आज रात शो में दिखाया जाएगा कि मंजरी का डर दूर करने के लिए अक्षरा अभिमन्यु चाल चलते हैं और सफल हो जाते हैं, इन सब के बाद अभिमन्यु अक्षरा को गले लगाता है और उसके मन में दोबारा से प्यार जाग जाता है। पूरा एपीसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

मंजरी ने बनाए लड्डूशो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि पूजा का प्रसाद गिर जाता है जिसके बाद सारा परिवार चिंता में पड़ जाता है। वहीं अक्षरा और अभिमन्यु मिलकर प्लान बनाते हैं कि वो मंजरी मां से लड्डू बनावाएगे। सारा परिवार मिलकर लड्डू बनाने का नाटक करता है लेकिन किसी से प्रसाद नहीं बनता । तभी अक्षरा मंजरी मां का हाथ पकड़कर लाती है और उन्हें प्रसाद बनाने के लिए कहती है। मंजरी बार-बार मना करने के बाद रसोई में आ जाती है और लड्डू बनाती है। वह अभिमन्यु से कहती है कि तू चाहता था ना मैं अपने डर पर काबू कर लूं देख मैंने कर लिया।

End Of Feed