Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 July Spoiler: शिवु उड़ाएगा अबीर का मजाक, अपने बेटे के करियर के लिए लड़ेंगे अक्षु-अभिमन्यु
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 July Spoiler: शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को पसंद आ रहे हैं।आज शो में दिखाया जाएगा कि बिरला हाउस में शेफाली और और पार्थ का बेटा शिवु घर आता है। इसके बाद घर में खूब हंगामा होता है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खबर
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 July Spoiler: प्रणाली राठौड़ ( Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा ( Harshad Chopra) शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। फिलहाल शो की कहानी में अबीर के गोयनका और बिरला हाउस के बीच पिसने का ट्रैक चला हुआ है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अभिमन्यु अबीर को अक्षरा से मिलाने लेकर जाता है जहां अबीर अपने मम्मी-पापा को देखकर रोने लगता है। आज शो में दिखाया जाएगा कि बिरला हाउस में शेफाली और और पार्थ का बेटा शिवु घर आता है। इसके बाद घर में खूब हंगामा होता है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खबर
शिवु आया घर
शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि शेफाली और पार्थ का बेटा शिवु घर आता है जिसे देख सभी बहुत खुश हो जाते हैं। अभिमन्यू शिवु को अबीर से मिलवाता है लेकिन शिवु उसे टेढ़ी नजरों से देखता है। अबीर भी शिवु को देखकर खुश नजर नहीं आता।
अबीर का उड़ाया मजाक
अबीर, शिवु और रुही मिलकर खेलते हैं। शिवु एक गेम बनाता है जिसमें सभी को एक पर्ची उठानी है और जो उसमें जो लिखा होगा उस पर कुछ लाइन बोलनी है। सबसे पहले अबीर का नम्बर आता है और उसकी पर्ची में पापा लिखा आता है । इसे देख अबीर सहम जाता है और सभी के कहने पर बोलनें की कोशिश करता है। लेकिन जैसे ही अबीर बोलने लगता है उसके मुंह से एक बार अभिनव का नाम आता है तो एक बार अभिमनयु का। ये सुनकर शिवु कहता है कि क्या तेरे दो पापा हैं और अबीर हां बोल देता है। सभी मिलकर अबीर का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं अबीर के दो पापा अबीर के दो पापा।अबीर वहाँ से नाराज होकर चला जाता है।
अक्षु और अभि की हुई बहस
प्रणाली राठौड़ शो में आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभिमन्यु को फोन करती है और कहती है कि अबीर का प्रोजेक्ट है उसपर डिस्कशन कर लेते हैं। अभिमन्यु बताता है कि प्रोजेक्ट में लिखा है हम अपने बेटे को भविष्य में क्या बनाना चाहते हैं। अभि तुरंत जवाब देता है ये तो बहुत आसान है , 'डॉक्टर' तभी अक्षरा कहती है कि नहीं 'सिंगर'। दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक होने लगती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited