Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 July Spoiler: शिवु उड़ाएगा अबीर का मजाक, अपने बेटे के करियर के लिए लड़ेंगे अक्षु-अभिमन्यु

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 July Spoiler: शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को पसंद आ रहे हैं।आज शो में दिखाया जाएगा कि बिरला हाउस में शेफाली और और पार्थ का बेटा शिवु घर आता है। इसके बाद घर में खूब हंगामा होता है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खबर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 July Spoiler

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 July Spoiler: प्रणाली राठौड़ ( Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा ( Harshad Chopra) शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। फिलहाल शो की कहानी में अबीर के गोयनका और बिरला हाउस के बीच पिसने का ट्रैक चला हुआ है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अभिमन्यु अबीर को अक्षरा से मिलाने लेकर जाता है जहां अबीर अपने मम्मी-पापा को देखकर रोने लगता है। आज शो में दिखाया जाएगा कि बिरला हाउस में शेफाली और और पार्थ का बेटा शिवु घर आता है। इसके बाद घर में खूब हंगामा होता है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खबर

संबंधित खबरें

शिवु आया घर

शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि शेफाली और पार्थ का बेटा शिवु घर आता है जिसे देख सभी बहुत खुश हो जाते हैं। अभिमन्यू शिवु को अबीर से मिलवाता है लेकिन शिवु उसे टेढ़ी नजरों से देखता है। अबीर भी शिवु को देखकर खुश नजर नहीं आता।

संबंधित खबरें

अबीर का उड़ाया मजाक

संबंधित खबरें
End Of Feed