होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

YRKKH Latest Update: मंजरी ने मचाया शो में कोहराम, विलेन बनकर कहानी का कर रही है सत्यानाश

YRKKH Latest Update: लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो फिलहाल शो में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी होने जा रही है लेकिन इस शादी के बीच मंजरी खूब हंगामा कर रही है। आगे एपिसोड में क्या होगा जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

YRKKH Latest UpdateYRKKH Latest UpdateYRKKH Latest Update
YRKKH Latest Update

YRKKH Latest Update: प्रणाली राठौड़( Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopra) फेम शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है। जब से खबर आई है कि शो में लीप आने वाला है तभी से फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि शो कहानी किस तरह खत्म होगी और आगे कहानी कैसे बढ़ेगी। लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो फिलहाल शो में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी होने जा रही है लेकिन इस शादी के बीच मंजरी खूब हंगामा कर रही है। आगे एपिसोड में क्या होगा जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

मंजरी का नकली ड्रामा

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में मंजरी अपने बेटे को वापिस पाना चाहती है । जब से उसे पता चला है कि अक्षरा अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है तब से ही वह मन ही मन जहर घोल रही है। शादी रोकने के लिए मंजरी सुसाइड करने की कोशिश करती है और बेटे को घर बुला लेती है। लेकिन अभिमन्यु घर तो आता है पर वह मां के पास नहीं रुकता है।

आरोही ने छोड़ा घर

आरोही मंजरी की हर जिद्द को भलीभाती समझ रही है वह जानती है कि ये सब मंजरी का खेल है और वह अभिमन्यु के लिए कर रही है। आरोही गुस्से में मंजरी को कहती है कि आज आपने अपने बेटे , बहू और पोती को खो दिया है, मैं इस घर को छोड़कर जा रही हूं। आरोही रूही को लेकर घर से निकल जाती है और गोयनका हाउस पहुंच जाती है।

End Of Feed