Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 July: वसुंधरा ने उठाए मंजरी की परवरिश पर सवाल, सब कुछ छोड़कर कसौली चली जाएगी अक्षरा!!!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 July:आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शिवु और अबीर की लड़ाई हो जाती है जिसमें अबीर गलती से शिवु को मार देता है, इसके बाद वसुंधरा और पार्थ अबीर पर गुस्सा करने लगते हैं यह देख घर में खूब हंगामा होगा। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

YRKKH 20 July Spoiler

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 July: प्रणाली राठौड़ ( Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा ( Harshad Chopda) फेम शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है। शो की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो कहानी में फ़िल्हाल अबीर के बिरला हाउस आने से माहौल काफ़ी इमोशनल हो रहा है। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि मंजरी शिवु, अबीर और रुही के साथ शहर के बाहर फंस जाती है जिससे अक्षरा अभिमन्यु परेशान नजर आते हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शिवु और अबीर की लड़ाई हो जाती है जिसमें अबीर गलती से शिवु को मार देता है, इसके बाद वसुंधरा और पार्थ अबीर पर गुस्सा करने लगते हैं। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

संबंधित खबरें

मंजरी पर भड़की वसुंधरा

संबंधित खबरें

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अबीर और शिवु की खेलते-खेलते लड़ाई हो जाती है जिसमें अबीर गलती से शिवु को मार देगा। शिवु को रोता देख सारा परिवार आ जाएगा और अबीर पर गुस्सा करने लगेगा। तभी पार्थ अबीर को मारने के लिए हाथ उठाता है लेकिन अभिमन्यु पार्थ को रोक लेगा। इन सब के बीच बिरला हाउस में खूब हंगामा होगा। वसुंधरा और मंजरी आपस में लड़ने लग जाएगी और एक-दूसरे की परवरिश पर सवाल उठा देती हैं। वसुंधरा मंजरी से कहती है कि तुमने हमेशा मेरे और अपने बेटे में फर्क़ किया है और अब अपने और मेरे पोते में फर्क़ कर रही हो। ये लड़ाई इतनी ज़्यादा बढ़ जाएगी कि वसुंधरा मंजरी को अबीर के साथ गलत करने का जिम्मेदार ठहरा देगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed