YRKKH 20 September Spoiler: अरमान को ब्लैकमेल कर उससे शादी करेगी रुही, मंडप मे इंतजार करती रह जाएगी अभिरा

YRKKH 20 September Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के मेकर्स कहानी में नया मोड़ लेकर आ रहे हैं। यह शो टीआरपी लिस्ट में भी इस हफ्ते छठे स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया है। आइए अब देखते हैं कि 20 सितंबर के एपिसोड में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

YRKKH 20 September Spoiler
YRKKH 20 September Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Khelata hai) स्टार प्लस के सबसे अधिक चलने वाले शो में से एक है। अभिरा-अरमान की जोड़ी में यह चौथी पीड़ी भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। वर्तमान ट्रैक की बात करें तो अभिरा-अरमान की शादी होने वाली है। लेकीन रुही भी अरमान से प्यार करती है और वह नहीं चाहती की अभिरा संग उसकी शादी हो। इसके लिए वह नए-नए खेल-खेल रही है। आइए अब देखते हैं कि 20 सितंबर के एपिसोड में क्या नया देखने को मिलेगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Khelata hai) के आज रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा की जब सभी को पता चल जाता है कि अभिरा माँ नहीं बन सकती तो अरमान के घरवाले यानि पोद्दार परिवार उसे अभिरा से शादी करने से मना करते हैं। लेकिन अरमान घरवालों की बात नहीं सुनता है और सभी शादी की रस्मों को पूरा करता है और हल्दी लेकर गोयनका के घर पहुँच जाता है। वहाँ वह अभिरा और अपनी शादी के लिए अगली शाम 8 बजे की तारीख तय करता है। इधर विद्या, अरमान के फैसले का विरोध करती है और बोलती है कि वह इस शादी में शामील नहीं होगी। इस बीच रुही जो अरमान को पाने के लिए पूरी प्लानिंग कर रही है लाल जोड़ा पहन शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की अरमान, रुही को लाल जोड़े में देख शॉक हो जाता है उससे बहुत से सवाल करता है। उधर मंडप में अभिरा, अरमान का इंतजार कर रही है। रुही-अरमान में बहस हो जाती है लेकिन जैसे से अरमान वहाँ से जाने लगता है कि रुही उसे रोकती है और ब्लैकमेल करते हुए बोलती है कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह अपनी जान ले लेगी। अब देखना है कि ऐसे में अरमान क्या करता है। वह अभिरा को छोड़ क्या रुही से शादी कर लेगा?
End Of Feed