Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 July Spoiler : बिरला हाउस में रहकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठेगा अबीर, भड़कती हुई अक्षरा जाएगी अभिमन्यु के घर
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 July Spoiler : आज रात शो में खूब हंगामा होगा जब अबीर की प्रिन्सिपल अक्षरा को स्कूल बुलाएगी। अबीर की प्रिन्सिपल अक्षरा और अभिनव को बुलाती है और उसका टेस्ट दिखाते हुए कहती है कि देखो अबीर ने क्या किया है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 July Spoiler
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 July Spoiler : प्रणाली राठौड़ ( Parnali Rathod) और हर्षद चोपड़ा ( Harshad Chopra) फेम शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है। शो की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो कहानी में फिल्हाल अबीर के बिरला हाउस आने से माहौल काफी इमोशनल चल रहा है। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि शिवु और अबीर की लड़ाई हो जाती है जिसमें अबीर गलती से शिवु को मार देता है, इसके बाद वसुंधरा और पार्थ अबीर पर गुस्सा करने लगते हैं। आज रात शो में खूब हंगामा होगा जब अबीर की प्रिन्सिपल अक्षरा को स्कूल बुलाएगी और अबीर की हालत के बारे में उसको सचेत करेगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट
अक्षरा जाएगी ऑफिसशो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि आज अक्षरा का ऑफ़िस का पहला दिन है। गोयनका हाउस में सभी उसका मनोबल बढ़ाते हैं और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। वह तैयार होकर ऑफ़िस के लिए निकल रही होती है जैसे ही वो घर की दहलीज को पार करती है तभी उसके पास अबीर के स्कूल से फोन आता है। फोन को सुनकर अक्षरा जल्दी में घर से निकल जाती है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। उधर बिरला हाउस में आरोही अबीर और रुही को लेकर बाहर घूमने जाती है।
मानसिक संतुलन खो चुका अबीर अबीर की प्रिन्सिपल अक्षरा और अभिनव को स्कूल बुलाती है और उसका टेस्ट दिखाती है और कहती है कि देखो अबीर ने क्या किया है। अबीर की कॉपी देखकर अक्षरा हैरान हो जाती है और कहती है कि अबीर ऐसा कर ही नहीं सकता। दरअसल अबीर ने टेस्ट देने की बजाए कॉपी को खराब कर रखा था। अक्षरा और प्रिन्सिपल बात करते हुए कहते हैं कि पहले कभी ऐसा नहीं था अगर वह ठीक नहीं हुआ और उसके स्कूल में बदतमीजी करनी बंद नहीं कि तो उसे स्कूल से निकल दिया जाएगा। यह सुनकर अक्षरा-अभिनव के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
अक्षरा पहुँची बिरला हाउस अक्षरा ग़ुस्से में बिरला हाउस जाती है और चिल्लाते हुए कहती है कहां है मेरा बच्चा उसे कहां छिपाकर रखा है। जवाब में मंजरी कहती है कि उसे छिपाने की जरूरत नहीं है वो आरोही के साथ बाहर गया है। तभी अक्षरा शिवु को देखती है और गले लगती है। शिवु के हाथ में लगी चोट को देखकर अक्षरा उससे पूछती है कि तुम्हें चोट किसने मारी, शिवु बताता है ये सब अबीर ने किया है। यह सुनकर अक्षरा को झटका लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें
Jr NTR के बाद इस साउथ स्टार संग रोमांस करती हुई नजर आएंगी Janhvi Kapoor, भूत बंगले में शूट होगी फिल्म
Chhaava Trailer Twitter Reaction: संभाजी महाराज बनकर छाए विक्की कौशल, अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार देख फैंस ने कहा-'फाड़ दिया भाई...'
रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, जमाई राजा ने भी शेयर की सास-ससुर की प्यारी फोटो
Zindagi Na Milegi Dobara 2 में नहीं होंगे ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल? वीडियो में ये हिंट मिस कर गए फैंस
'ड्रग्स एडिक्ट' के टैग के चलते डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल, कहा- 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited