YRKKH 23 August spoiler : दुश्मनी भुलाकर गोयनका-बिरला परिवार को एक करेंगे अक्षरा-अभिमन्यु, अबीर को देंगे नया घर

YRKKH 23 August spoiler: आज शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा और अभिमन्यु अबीर के लिए साथ हो जाएंगे और उसे ठीक करने के लिए बड़ा फैसला लेंगे। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

YRKKH 23 August spoiler

YRKKH 23 August spoiler: स्टार प्लस फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अपनी दमदार कहानी से फैंस के दिल पर राज कर रहा है। शो की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अक्षरा अभिमन्यु को जेल से निकाल लाती है, लेकिन अबीर की जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है। आज शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा और अभिमन्यु अबीर के लिए साथ हो जाएंगे और उसे ठीक करने के लिए बड़ा फैसला लेंगे। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

संबंधित खबरें

अबीर की हालत खराब शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अबीर अपने पापा की मौत से गहरे सदमे में है वह न तो ढंग से कुछ खा रहा ही न ही किसी को बता मान रहा। वह लगातार सोता रहता है। अबीर की ऐसी हालत देखकर अक्षरा कसौली जाने का फैसला करती है। वह बड़े पापा से कहती है कि मैं और अबीर अब कसौली रहेंगे लेकिन सभी घर वाले अक्षरा को मना कर देते हैं और उसे जाने नहीं देते।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed