Yeh Rishta kya kehlata hai 29 june Episode spoiler alert: अबीर को पता चलेगा अपने पिता का सच, अक्षरा-अभिनव की बढ़ेगी टेंशन
Yeh Rishta kya kehlata hai 29 june 2023 Episode spoiler alert: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है मि देखने को मिलेगा की अबीर को अभिमन्यु के बारे में पता चल जाएगा और अक्षरा से नफरत करने लगेगा। लेकिन ये सब अक्षरा सपने में देखने लगती है और डरने लगती है।
Yeh Rishta kya kehlata hai 29 june Episode spoiler alert: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है मि देखने को मिलेगा की अबीर को अभिमन्यु के बारे में पता चल जाएगा और अक्षरा से नफरत करने लगेगा। लेकिन ये सब अक्षरा सपने में देखने लगती है और डरने लगती है।
अक्षरा का सहारा बनेगा अभिनव
सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा की अभिनव मंजरी और अभिमन्यु को एयरपोर्ट छोड़ने जाता है। अभिमन्यु अभिनव को हाथ बड़ा कर थैंक्यू बोलता है, लेकिन अभिनव उसे कहता है कि मेरी बहन को आपने अपनी बहन बनाया। इतना रिश्ता तो है आपके साथ की हाथ मिलाने के बजाए गले लग सकूं। तभी अभिमन्यु अभिनव को गले लगा लेता है। वहीं दूसरी तरफ अक्षरा उदयपुर जाने की तैयारी कर रही होती है। अभिनव उसे कहता है की अक्षरा मैं आपसे वादा करता हूं की मई अब कभी भी कमजोर नहीं पडूंगा।
अक्षरा देखेगी बुरा सपना
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अक्षरा सपना देखेगी की अबीर को अभिमन्यु के बारे में पता चल जाएगा और वो गुस्से में अक्षरा का हाथ झटक देगा। वो अभिनव और अक्षरा से कहेगी की आप दोनों झूठे हो, मैं अपने रियल पापा के साथ रहूंगा। आप दोनों के पास कभी नहीं आऊंगा, आई हेट यू। जैसे ही ये सपना टूटता है अक्षरा घबराने लगती है।
अबीर को पता चलेगा सच
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जाता है कि अक्षरा अपने आप से बोलते हुए नजर आएगी की अबीर मेरे और अभिनव के साथ खुश है अभिमन्यु के साथ नहीं। लेकिन चुपके से अबीर ये सब बात सुन लेता है और अभिमन्यु को गोयनका निवास बुला लेता है। अभिमन्यु को वहां देख सभी गुस्सा हो जाते हैं, तभी अबीर कहता है कि डॉकमैन को मैंने बुलाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
John Cena के साथ बॉक्स ऑफस पर धमाका करेंगे रणदीप हुड्डा, मैचबॉक्स की शूटिंग हुई शुरू
Jaat Poster: आंधी उड़ाते हुए इस दिन आ रहा है 'जाट', सनी देओल के स्टाइल को देख सीटी बजाने पर मजबूर हुए फैंस
राजपाल यादव के पिता का हुआ देहांत, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' के लिए फाइनल हुईं अनन्या पांडे, Kartik Aaryan संग ऑनस्क्रीन करेंगी रोमांस
Sky Force Movie Twitter Review: ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल रही अक्षय-वीर की फिल्म, लोगों ने बताया 'पॉवरफुल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited