Yeh Rishta kya kehlata hai 29 june Episode spoiler alert: अबीर को पता चलेगा अपने पिता का सच, अक्षरा-अभिनव की बढ़ेगी टेंशन
Yeh Rishta kya kehlata hai 29 june 2023 Episode spoiler alert: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है मि देखने को मिलेगा की अबीर को अभिमन्यु के बारे में पता चल जाएगा और अक्षरा से नफरत करने लगेगा। लेकिन ये सब अक्षरा सपने में देखने लगती है और डरने लगती है।
Yeh Rishta kya kehlata hai 29 june Episode spoiler alert: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है मि देखने को मिलेगा की अबीर को अभिमन्यु के बारे में पता चल जाएगा और अक्षरा से नफरत करने लगेगा। लेकिन ये सब अक्षरा सपने में देखने लगती है और डरने लगती है।
Yeh Rishta kya kehlata hai 29 june Episode spoiler alert: प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) अपनी मजेदार कहानी की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है। टीआरपी में शो छप्परफाड़ परफॉर्म कर रही है। शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कहानी में हर रोज नए मोड़ लेकर आ रहे हैं। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अभिनव मंजरी को उसकी गलती पर खरी खोटी सुनाता है। वहीं दूसरी तरफ अक्षरा-अभिमन्यु कोर्ट केस लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं।संबंधित खबरें
अक्षरा का सहारा बनेगा अभिनव
सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा की अभिनव मंजरी और अभिमन्यु को एयरपोर्ट छोड़ने जाता है। अभिमन्यु अभिनव को हाथ बड़ा कर थैंक्यू बोलता है, लेकिन अभिनव उसे कहता है कि मेरी बहन को आपने अपनी बहन बनाया। इतना रिश्ता तो है आपके साथ की हाथ मिलाने के बजाए गले लग सकूं। तभी अभिमन्यु अभिनव को गले लगा लेता है। वहीं दूसरी तरफ अक्षरा उदयपुर जाने की तैयारी कर रही होती है। अभिनव उसे कहता है की अक्षरा मैं आपसे वादा करता हूं की मई अब कभी भी कमजोर नहीं पडूंगा।संबंधित खबरें
अक्षरा देखेगी बुरा सपना
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अक्षरा सपना देखेगी की अबीर को अभिमन्यु के बारे में पता चल जाएगा और वो गुस्से में अक्षरा का हाथ झटक देगा। वो अभिनव और अक्षरा से कहेगी की आप दोनों झूठे हो, मैं अपने रियल पापा के साथ रहूंगा। आप दोनों के पास कभी नहीं आऊंगा, आई हेट यू। जैसे ही ये सपना टूटता है अक्षरा घबराने लगती है।संबंधित खबरें
अबीर को पता चलेगा सच
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जाता है कि अक्षरा अपने आप से बोलते हुए नजर आएगी की अबीर मेरे और अभिनव के साथ खुश है अभिमन्यु के साथ नहीं। लेकिन चुपके से अबीर ये सब बात सुन लेता है और अभिमन्यु को गोयनका निवास बुला लेता है। अभिमन्यु को वहां देख सभी गुस्सा हो जाते हैं, तभी अबीर कहता है कि डॉकमैन को मैंने बुलाया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited