होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

YRRKH 30 June Spoiler: अक्षरा या अभिमन्यु किस के हिस्से आएगा अबीर, कोर्ट कस्टडी से आज होगा फैसला

YRRKH 30 June Spoiler: यह रिश्ता क्या कहलाता है शो में अभिमन्यु अक्षरा से मिलने गोयनका हाउस पहुँच जाता है जहां उसे देखकर सभी हैरान हो जाते हैं। आज एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है क्योंकि आज कोर्ट अपना फैसला सुना देगी कि अबीर का असली हकदार कौन होगा। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े आज का स्पॉलर ।

YRKKH 30 JUNE SpoilerYRKKH 30 JUNE SpoilerYRKKH 30 JUNE Spoiler
YRKKH 30 JUNE Spoiler

YRRKH 30 June Spoiler: टीवी का पसंदीदा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। शो की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है। शो में दर्शकों को नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि गोयनका और बिरला दोनों परिवार अगले दिन अबीर के कोर्ट कस्टडी की तैयारी में लगते है। आज एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है क्योंकि आज कोर्ट अपना फैसला सुना देगी कि अबीर का असली हकदार कौन होगा। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े आज का स्पॉलर ।

अक्षरा को आएगा पैनिक अटैक

प्रणाली राठौड़( Pranali Rathod) फ़ेम शो में आज शो की शुरुआत कोर्ट कस्टडी की बातचीत से होगी। इस बीच अक्षरा यह सोच सोचकर परेशान होगी कि अगर अबीर कोर्ट जाएगा तो उसे अपने असली पापा का पता चल जाएगा। अक्षरा ये सोचते-सोचते बहुत परेशान हो जाती है और घबराने लगती है। अबीर अक्षरा को ऐसी हालत में देखकर परेशान हो जाता है और तुरंत अभिमन्यु को फ़ोन कर देता है। अबीर अभिमन्यु को कहता है कि आप जल्दी आ जाइए मेरी मम्मा को कुछ हो गया है। अबीर की आवाज सुनकर अभिमन्यु घबरा जाता है और वह तुरंत गोयनका हाउस पहुँच जाता है।

End Of Feed