Yeh Rishta kya kehlata hai 4 July Episode spoiler alert: अक्षरा की चिंता मेंखोएगा अभिमन्यु, रियल पापा के पास नहीं जाना चाहेगा अबीर
Yeh Rishta kya kehlata hai 4 July Episode spoiler alert: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज देखने को मिलेगा कि कोर्ट केस हारने खबर सुन अबीर अभिमन्यु के पास जाने को मना कर देता है और कसौली वापिस जाने के लिए कहता है। वहीं दूसरी तरफ आरोही अभिमन्यु को केस जीतने की खुशी में मिठाई खिलाती है।
Yeh Rishta kya kehlata hai 4 July Episode spoiler alert: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज देखने को मिलेगा कि कोर्ट केस हारने खबर सुन अबीर अभिमन्यु के पास जाने को मना कर देता है और कसौली वापिस जाने के लिए कहता है। वहीं दूसरी तरफ आरोही अभिमन्यु को केस जीतने की खुशी में मिठाई खिलाती है।
अभिमन्यु को होगी अक्षरा की चिंता
सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा की अभिमन्यु अक्षरा की हालत देख परेशान होने लगता है। इसी दौरान आरोही अभिमन्यु का आकर मुंह मीठा कराती है, क्यूंकि वो केस जीत जाता है। अभिमन्यु य देख कहता है कि बेशक मैं ये केस जीता हूं, लेकिन ये उन लोगों के लिए जवाब है मेरा जो सोचते थे की मैं अबीर की परवरिश नहीं कर सकता हूं। मैं इस गिल्ट में नहीं हूं कि सही किया या गलत, मैं अब कानूनी अबीर का पिता हूं, मेरा हक है उस पर। इस बात को सुन आरोही कहती है कि खुश हो तो खुश दिख क्यों नहीं रहे हो। अभिमन्यु कहता है कि मैं किसी से कुछ छीनना नहीं चाहता था, लेकिन ऐसा हुआ। मैं अक्षरा और शर्मा जी का दर्द नहीं देख पा रहा हूं।
अबीर होगा नाराज
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अबीर अक्षरा और अभिनव का घर में स्वागत करता है। लेकिन वो दोनों के बने चेहरे को पढ़ लेता है और केस के बारे में पूछता है। घरवाले उसे बताते हैं कि अक्षरा और अभिनव ये केस हार गए हैं और उसे अपने रियल वाले पापा के पास रहना पड़ेगा। इस बात को सुन अबीर अपने आप को कमरें में बंद कर लेता है। इसी दौरान अबीर को शांत करने के लिए अक्षरा उसे लोरी सुनाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bigg Boss 18: सलमान खान के सामने Karan Veer Mehra ने निकाली रजत दलाल की अकड़, बोले 'कुछ नहीं कर सकता तू...'
रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट संग घूमने निकली Tripti Dimri? पैप्स को देख गुस्से से तिलमिलाई, कहा-'जाओ ना प्लीज...'
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को उनकी पत्नी Nouran Ali ने दिखाया आईना, इस कंटेस्टेंट से दूर रहने की दी सलाह
Bigg Boss 18: मां की सलाह को अपनाकर बिग-बॉस की ट्रॉफी घर लेकर जाएंगे Rajat Dalal? मम्मी ने इस कंटेस्टेंट का किया पर्दाफाश!
Pushpa-2 Box Office Collection: हिंदी बेल्ट में सबसे तेज करोड़ों कमाने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2, होश उड़ा देगी कमाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited