Yeh Rishta kya kehlata hai 7 june Episode spoiler alert: अभिनव को मनाने के लिए पापड़ बेलेगी अक्षरा, अभिमन्यु संग मिलकर बनाएगी जबरदस्त प्लान
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिलने वाला है।आगे आने वाले एपिसोड में अक्षरा अभिनव को मनाने के लिए अभिमन्यु की मदद लेगी और पूरे पापड़ बेलेगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में आज क्या होने जा रहा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है 7 जून स्पॉलर
अभिमन्यु-अक्षरा बनाएंगे प्लान
सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा की अभिमन्यु और अक्षरा अभिनव को रिश्ते की हां करने के लिए एक प्लान बनाते हैं। इसी दौरान अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि हमें कायरव की छवि को अभिमन्यु के आगे अच्छा बनाना होगा, तभी अभिनव उस पर भरोसा कर पाएगा। अभिमन्यु आगे कहता है की तुम कायरव को मुस्कान संग भाग कर शादी करने के लिए बोलो। जैसे ही तुम ये बात कहोगी कायरव इसके लिए मना कर देगा और एक जिम्मेदार इंसान की तरह ऐसा नहीं करेगा तभी अभिनव को एहसास होगा कि कायरव अच्छा लड़का है। इसी प्लान को सुन अक्षरा अपनी हां भर देती है।
अभिनव करेगा शादी के लिए हां
प्रणाली राठौड़ सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अक्षरा कायरव और मुस्कान को भागकर शादी करने को कहती है। इस बात को सुन कायरव और मुस्कान दोनों ही परेशान हो जाते हैं। कायरव अक्षरा से कहता हैं कि हम अपने परिवार के खिलाफ जाकर ऐसा कोई काम नहीं करेंगे। मैं मुस्कान को पूरी इज्जत से अपने घर की बहू बनाना चाहता हूं। अगर अभिनव शादी के लिए तैयार नहीं है तो हम शादी नहीं करेंगे। इसी दौरान अभिनव छुपके से मुस्कान कायरव और अक्षरा की बातें सुन लेता है। ये बातें सुनकर अभिनव को कायरव पर भरोसा होने लगता है। वह मन ही मन खुद से कहता है कि कायरव जिम्मेदार है और वो मुस्कान को खुश रख सकता है।
अभिमन्यु को रोक लेगी अक्षरा
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अभिमन्यु उदयपुर जाने की बात कहता है तभी अक्षरा उससे कहती है कि यहां तुम्हारी जरूरत है तुम अभी मत जाओ। तुम्हें शादी में अबीर का ख्याल रखना पड़ेगा और शामिल भी होना होगा। अक्षरा की इन बातों को सुन अभिमन्यु कहता है कि वो शर्मा जी की तरफ से शादी में शामिल होगा और लड़कीवाला बनकर आएगा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Fact Check: बिग बॉस के सेट से सलमान-कियारा का किसिंग वीडियो हुआ वायरल !! सच जानकार पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Throwback: इश्क की परवानगी में इस हैंडसम हंक को दुनिया बना बैठी थी अनुपमा की बेटी, सच्चे प्यार के बाद भी मिला धोखा

Kantara 2 एक्टर ऋषभ शेट्टी की वजह से Hanu-Man Sequel में होगी देरी, नहीं दे रहे मेकर्स के शूटिंग डेट्स

Don 3 से बाहर हुई निकलीं कियारा आडवाणी!! प्रेग्नेंसी की वजह से उठाया बड़ा कदम

सना खान संग बुर्का कंट्रोवर्सी पर Sambhavna Seth ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'मुझे हिंदू होने पर गर्व है...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited