'तू मर क्यों नहीं जाती...'- YRKKH की आरोही को टीनएजर ने भेजे गंदे मैसेज, TV एक्ट्रेस ने ऐसे की बोलती बंद

karishma sawant gets hate abusive messages from a kid: ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा अपने चरम पर है क्योंकि आरोही और नील बिड़ला मेंशन में वापस आ गए हैं। इसी विलेन वाले रोल के लिए अब करिश्मा सावंत को सोशल मीडिया पर नफरत भरे मैसेज मिल रहे हैं।

Karishma sawant

TV Actress Karishma Sawant Received hate Abusive messages: ये रिश्ता क्या कहलाता है छोटे परदे पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज में से एक है। हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़, करिश्मा सावंत, पारस प्रियदर्शन और अन्य कलाकारों के साथ शो दर्शकों के बीच पसंदीदा बना हुआ है। सीरियल की कहानी गोयनका और बिड़ला परिवार के सदस्य अक्षरा, अभिमन्यु और आरोही के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां स्क्रीन पर प्रणाली की जोड़ी हर्षद के साथ है, वहीं करिश्मा की जोड़ी पारस के साथ है, जो अभिमन्यु के छोटे भाई नील की भूमिका निभा रहे हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा अपने चरम पर है क्योंकि आरोही और नील बिड़ला मेंशन में वापस आ गए हैं। आरोही, अक्षरा और बिड़ला परिवार के बाकी सदस्यों के बीच दरार पैदा कर रही है। इसी विलेन वाले रोल के लिए अब करिश्मा सावंत को सोशल मीडिया पर नफरत भरे मैसेज मिल रहे हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री को आ रहे ऐसे डीएम

End Of Feed