ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस Vrushika Mehta बनेंगी दुल्हन, विदेशी बॉयफ्रेंड संग ले रहीं सात फेरे

TV actress Vrushika Mehta Wedding plan Details : अभिनेत्री वर्णिका मेहता की कुछ महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए सौरभ से मुलाकात हुई थी। इसी के कुछ वक्त बाद ही सौरभ के होमटाउन अहमदाबाद में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच वर्णिका मेहता ने सगाई कर ली थी।

vrushika mehta

vrushika mehta

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Vrushika Mehta Engaged to a Toronto Based Engineer: आखिरी बार टीवी सीरियल ये तेरी गलियां और इश्कबाज में नजर आ चुकीं वर्णिका मेहता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि वर्णिका मेहता जल्द शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। टीवी स्टार वर्णिका मेहता ने टोरंटो के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ घेड़िया से सगाई की है। अभिनेत्री वर्णिका मेहता की कुछ महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए सौरभ से मुलाकात हुई थी। इसी के कुछ वक्त बाद सौरभ के होमटाउन अहमदाबाद में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच वर्णिका मेहता ने सगाई कर ली थी।

वर्णिका ने बताया, 'मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं और मुझे अपने जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है। मैं डिटेल में नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मुझे सौरभ मिले...। वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और टोरंटो में रहते हैं। हमने अपने माता-पिता के आशीर्वाद से 11 दिसंबर को सगाई की थी।'

वर्णिका मेहता और सौरभ घेड़िया की सगाई की रस्में काफी मजेदार रहीं। वृषिका ने बताया, 'हमारी सगाई में जब सौरभ ने डांस किया तो मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि वो कितना अच्छा डांस करता है। हम दोनों बहुत खुश हैं। हमारी अगले साल शादी करने की प्लानिंग है, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं हुई है। हम इस पर काम कर रहे हैं। मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि मैं शादी के बाद टोरंटो जा रही हूं या नहीं, इसलिए मैं अपने भविष्य के प्लान के बारे में अधिक शेयर नहीं कर पाऊंगी।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो वर्णिका अब केवल भावपूर्ण भूमिकाएं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'ये तेरी गलियां और ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक कैमियो के बाद, मैंने कोई टीवी शो नहीं किया है...। मैंने एक वेब शो किया और मुझे सोशल मीडिया पर एक प्रभावशाली व्यक्ति होने और रील बनाने में मजा आता है। मैं एक बार में एक ही शो करूंगी। टीवी शो केवल तभी करूंगी जब मेरे लिए सही भूमिका हो।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited