Pranali Rathore की पसंद की लड़की संग घर नहीं बसाएंंगे Harshad Chopra, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा का खुलासा

Pranali Rathod choosing a girlfriend for Harshad Chopda : जब उनसे पूछा गया कि वह अपने लिए किस तरह का लड़का चाहती हैं? तो प्रणाली राठौड़ ने कहा- 'मैंने एक आदर्श प्रेमी के बारे में नहीं सोचा है और ऐसा कोई मापदंड नहीं है कि मुझे ये गुण चाहिए और मुझे ये गुण नहीं चाहिए।'

pranali rathod and harshad chopra

yeh rishta kya kehlata hai akshara and abhimanyu: अक्षरा(प्रणाली राठौड़) और अभिमन्यु (हर्षद चोपड़ा) की जोड़ी देखते ही देखते छोटी परदे की पसंदीदा बन चुकी है। बहुत कम वक्त में दोनों ने अपना एक बड़ा फैन बेस तैयार कर लिया है। चूंकि ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट रहा है, ऐसे में अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी ने बहुत जल्दी ही फैन्स के दिलों पर कब्जा कर लिया है। प्रशंसक इन्हें प्यार से 'अभिरा' बुलाते हैं और अक्सर यह नाम ट्रेंड में रहता है। वैसे फिलहाल अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। एक साथ रहने के बाद ये अलग हो चुके हैं। वैसे रियल लाइफ की बात करें तो प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा के साथ काफी स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हैं। अब हाल ही में प्रणाली ने अपने को-स्टार हर्षद की पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है।

संबंधित खबरें

अपने और हर्षद चोपड़ा के लिए ऐसा पार्टनर चाहती हैं प्रणाली राठौड़?

संबंधित खबरें

ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री प्रणाली राठौड़ से जब यह पूछा गया कि अगर उनको मौका मिले तो वो हर्षद के लिए कैसे प्रेमिका या किस तरह का साथी चुनेंगी? इस सवाल पर अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा, 'मैं अपने स्तर पर पूरी कोशिश करूंगी, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे कोई ऐसा मिलेगा जो केवल सही है।लेकिन ये हर्षद ही मंजूर करेगा, क्योंकि अंत में उसे ही हां कहना है, जो मुझे नहीं लगता कि वह कहेगा'। इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह अपने लिए किस तरह का लड़का चाहती हैं? तो उन्होंने कहा- 'मैंने एक आदर्श प्रेमी के बारे में नहीं सोचा है और ऐसा कोई मापदंड नहीं है कि मुझे ये गुण चाहिए और मुझे ये गुण नहीं चाहिए।'

संबंधित खबरें
End Of Feed