YRKKH में मौत का तांडव मचाएंगे मेकर्स, आरोही को मारकर रूही को बनाएंगे अनाथ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai This Character To Die Before Leap: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मौत का तांडव मचने वाला है। मेकर्स अभिमन्यु के बाद अब आरोही को भी मौत के घाट उतारेंगे और रूही को अनाथ बनाएंगे।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगी आरोही की मौत

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Arohi to Die Before Leap: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। नवंबर की शुरुआत में ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप भी आएगा और चौथी पीढ़ी के साथ कहानी नए सिरे से शुरू होगी। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप से पहले कई किरदारों की मौत हो जाएगी। जहां पहले अभिमन्यु का नाम सामने आया था तो अब वहीं आरोही को लेकर भी खबर आ रही है कि मेकर्स उसे मौत के घाट उतारेंगे।

बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लीप से पहले कई किरदारों का एक साथ सफाया हो जाएगा, जिसमें अभिमन्यु से लेकर मंजरी तक शामिल हैं। वहीं अब इस लिस्ट में आरोही का नाम भी जुड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीप से पहले आरोही की किसी हादसे में मौत हो जाएगी और रूही बिल्कुल अनाथ हो जाएगी। इसके बाद उसका पालन पोषण कोई और नहीं बल्कि मनीष गोयंका करेंगे। बताया जा रहा है कि लीप के बाद कहानी भी बिरला परिवार नहीं बल्कि गोयनका परिवार के साथ आगे बढ़ेगी।

End Of Feed