Yeh Rishta Kya Kehlata Hai BTS Pics: अरमान-रोहित ने गिले-शिकवे भुलाकर लगाया एक-दूजे को गले, मुंह ताकती रह गईं दादीसा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा डेट पर जाने वाले हैं। इस बीच YRKKH के सेट से कुछ बीटीएस फोटोज सामने आई है, जिन्हें देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंग गई हैं।

yrkkh upcoming

YRKKH BTS PICS: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस शो में रोहित की एंट्री दोबारा से हो गई है। उसके आते ही पोद्दार हाउस का पूरा माहौल बदल गया है। जहां एक तरफ दादीसा, अरमान को भूल सिर्फ रोहित पर ध्यान दे रही हैं। तो वहीं अभिरा और अरमान का प्यार दिन ब दिन बढ़ते जा रहा रहा है। बात करें ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड के बारे में तो इसमें अरमान और अभिरा डेट पर जाने वाले हैं। इस बीच YRKKH के सेट से कुछ बीटीएस फोटोज सामने आई हैं, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।

अरमान ने रोहित को लगाया गले

बता दें कि पोद्दार हाउस के सभी लोग जल्द ही एक कबड्डी मैच खेलने वाले हैं, जिसकी शूटिंग चल रही है। इस बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से बीटीएस तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख फैंस का दिन बन गया है। इन फोटोज में अरमान और रोहित के बीच की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। ऐसा लगता है कि रोहित और अरमान के बीच सबकुछ ठीक हो गया है और दोनों भाई फिर से एक हो गए हैं। हालांकि ये चीज दादीसा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आने वाली है। वहीं अभिरा इन दोनों का ये अंदाज देख खुशी से खिलखिला उठेगी।

अरमान और अभिरा का रोमांस

बताते चलें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा रोमांटिक डेट पर जाने वाले हैं। इतना ही नहीं अरमान तो अभिरा को किस भी करने वाला हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस शो के आने वाले एपिसोड को देख फैंस गदगद हो जाएंगे। हालांकि दादीसा फिर से चाल चलने वाली हैं और अरमान को नीचा दिखाने के लिए रोहित को शहर का सबसे बड़ा वकील बनाने की कोशिश करेंगी।

End Of Feed