Khatron Ke Khiladi 13 में दिखेगा 'ये रिश्ता कहलाता है' का TV स्टार? शिवांगी जोशी के बाद होगी एंट्री
Mohsin Khan in Khatron Ke Khiladi 13: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर मोहसिन खान की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा है। अब खबर सामने आ रही है कि शिवांगी जोशी के बाद अब मोहसिन खान भी खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकते हैं।
Mohsin Khan in Khatron Ke Khiladi 13
मुख्य बातें
- खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ सकते हैं मोहसिन खान।
- शिवांगी जोशी के बाद मोहसिन खान को ऑफर हुआ शो।
- खतरों के खिलाड़ी 13 जल्द ही शुरू होने वाला है।
Mohsin Khan in Khatron Ke Khiladi 13: बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मई के महीने में अर्जेंटीना में खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इससे पहले कई सितारों को खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए ऑफर किया गया है। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर मोहसिन खान की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा है। अब खबर सामने आ रही है कि शिवांगी जोशी के बाद अब मोहसिन खान भी खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकते हैं। मोहसिन खान के खतरों के खिलाड़ी 13 ऑफर किया गया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रोहित शेट्टी ने रिएलिटी शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संबंधित खबरें
खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगे मोहसिन खान
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम एक्टर मोहसिन खान इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 13' को लेकर भी अब मोहसिन खान का नाम सामने आ रहा है। फैन्स मोहसिन खान की खतरों के खिलाड़ी 13 में एंट्री से काफी एक्साइडेट नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही खबर सामने आ रही है कि मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी के पिछले सीजन के लिए भी कॉन्टैक्ट किया गया था, हालांकि तब एक्टर ने ऑफर को ठुकरा दिया था। इस सीजन के लिए भी मोहसिन खान की एंट्री फिलहाल कन्फर्म नहीं है।संबंधित खबरें
इन कंटेस्टेंट को ऑफर हुआ शो
मोहसिन खान के साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 13 में अंजली आनंद, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, प्रियंका चौधरी के साथ ही कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी नजर आ सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited