YRKKH से निकाले जाने के बाद Shehzada Dhami के हाथ लगा ये बड़ा शो, टीवी की इस हसीना संग फरमाएंगे रोमांस!

Shehzada Dhami New Show: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शहजादा धामी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है की उन्हे कलर्स टीवी का नया शो ऑफर हुआ है। साथ ही वह फिर एक बार टीवी की इस हसीना संग परदे पर वापसी करेंगे।

Shehzada Dhami New Show

Shehzada Dhami New Show: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान पोद्दार का किरदार निभा चुके शहजादा धामी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। सिर्फ यही नहीं कुछ समय पहले उनके साथ हुई कंट्रोवर्सी ने उनको चर्चा का विषय बना दिया है, दरअसल उन्हे सीरियल ये रिश्ता से निकाल दिया गया। मेकर्स ने बताया की वह सेट पर काफी अनप्रोफेशनल थे और काफी नखरे करते थे, जिसके चलते उनका कान्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया। अब एक्टर को लेकर एक खबर आ रही है की उन्हे एक नया शो मिला है और फिर वह टीवी पर वापसी कर सकते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ये पूरी खबर है क्या।

रिपोर्ट्स का मानना है की शहजादा धामी (Shehzada Dhami) को कलर्स टीवी ने अपने नए शो सुहागन चुड़ैल ऑफर किया है, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस सीरियल में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा छोटे परदे पर वापसी करने वाली है। मेकर्स का मानना है की निया और शहजादा की जोड़ी इस सीरियल में काफी अच्छे लग सकते हैं। कहानी की बात करें तो शो में निया और शहजादा के साथ-साथ साउथ एक्ट्रेस देब चंद्रिमा सिंघा रॉय का तिगड़म रोमांस देख सकते हैं।

हालांकि अभी तक इन खबरों पर एक्टर और सीरियल के मेकर्स से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस सीरियल से पहले शहजादा का नाम एकता कपूर के नागिन सीजन 7 के लिए भी आ रहा था। ये खबर सुन एक्टर के फैंस काफी खुश है, आखिरकार वह अपने पसंदीदा एक्टर को स्क्रीन पर देख पाएंगे।

End Of Feed