YRKKH की गिरती टीआरपी पर Harshad Chopra ने मारा ताना, कहा 'कोई लेना देना नहीं'...

Harshad Chopra on YRKKH TRP: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) में अभिमन्यु का किरदार निभा चुके हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopra) ने शो की गिरती टीआरपी को लेकर बयान दिया है। जानिए पूरा मामला इस खास रिपोर्ट में।

Harshad Chopra on YRKKH TRP

Harshad Chopra on YRKKH TRP: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वॉल्ट्ज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के सभी लीड एक्ट्रेस चेंज हो गए हैं क्यूंकि कहानी में चौथी पीढ़ी शुरू हो गई है। प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की एग्जिट के बाद शो की टीआरपी गिरते हुए जा रही है। अब इस पर खुद सीरियल में अभिमन्यु का किरदार निभा चुके हर्षद चोपड़ा ने अपना बयान दिया है।

टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopra) को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata hai) से छप्परफाड़ पॉपुलैरिटी मिली थी। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने घटती टीआरपी को लेकर कहा है कि एक्टर से टीआरपी का कोई लेना देना नहीं है। उन्हें कुछ समय दीजिये कलाकार अच्छे हैं। कास्ट न टीआरपी ला सकती है ना ले जा सकती है।

End Of Feed