Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के सेट पर Pranali Rathod संग इश्क लड़ाते हैं Harshad Chopda? जानें सच्चाई
Pranali Rathod-Harshad Chopda on dating rumors: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड किरदार प्ले करने वाले हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दोनों के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है। मीडिया में आने वाली खबरें अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai कपल Harshad Chopda-Pranali Rathod ने डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, देखें VIDEO
Pranali Rathod-Harshad Chopda on dating rumors: स्टार प्लस (Star Plus) के सुपरहिट धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के डॉक्टर अभिमन्यु बिड़ला और अक्षरा के फैंस चाहते हैं कि ये दोनों जल्द ही एक हो जाएं। टीवी का ये कपल दर्शकों का पसंदीदा है, जिस कारण हर कोई इन्हें साथ में देखना चाहता है। अभि-अक्षु के फैंस सोशल मीडिया पर कई बार यह बोलते हुए भी दिख जाते हैं कि ये रियल लाइफ में भी कपल बन जाएं। हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। प्रणाली और अभिमन्यु का जवाब सुनकर कई लोग चौंक जाएंगे क्योंकि इन्होंने जो जवाब दिया है, उसका अंदाजा बहुत कम लोगों को है...
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के मेकर्स ने हर्षद (Harshad Chopda) और प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजाम किया था, जिसके दौरान एक पत्रकार ने इन दोनों से पूछा कि क्या ये रियल लाइफ में डेट कर रहे हैं क्योंकि इनके फैंस दोनों को साथ देखना चाहते हैं। पत्रकार का जवाब देते हुए हर्षद चोपड़ा ने कहा, 'यही कारण है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स सेट पर पत्रकारों को नहीं बुलाते हैं। ये खबरें आपको कहां से मिलती हैं? ये सारी बातें अफवाहें हैं। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।' अपना जवाब पूरा करने के बाद हर्षद चोपड़ा ने प्रणाली राठौड़ की तरफ इशारा किया। अदाकारा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।'
बता दें ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का सबसे लम्बा चलने वाला शो है। इस शो को सालों से दर्शकों का प्यार मिल रहा है। टीआरपी लिस्ट में भी यह शो टॉप 5 में रहता है। उम्मीद की जा रही है कि हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ का ये शो लोगों का आने वाले दिनों में भी खूब मनोरंजन करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited