Yeh Rishta kya kehlata hai से कटा अब जय सोनी का पत्ता, अक्षरा-अभिमन्यु को एक करने के लिए मेकर्स ने लिया फैसला

Jai Soni Exit From Serial: प्रणाली राठौड़ स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है में' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है की अभिनव का किरदार निभा रहे जय सोनी शो को अलविदा कहने जा जा रहे हैं। मेकर्स का ये फैसला सुन कई फैंस खुश हुए तो कई दुखी भी।

Jai Soni Exit From Serial: प्रणाली राठौड़ स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है में' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है की अभिनव का किरदार निभा रहे जय सोनी शो को अलविदा कहने जा जा रहे हैं। मेकर्स का ये फैसला सुन कई फैंस खुश हुए तो कई दुखी भी।

Jai Soni Exit From Serial: प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) अपनी मजेदार कहानी की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है। टीआरपी में शो छप्परफाड़ परफॉर्म कर रही है। शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। खबर है की सीरियल में अभिनव का किरदार निभा रहे जय सोनी शो को अलविदा कहने जा रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए क्या है यह पूरा मामला।

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी में इस समय अबीर के कस्टडी का ट्रैक चल रहा है। इसी के साथ सीरियल के फैंस मेकर्स से काफी समय से गुहार लगा रहे थे की अभिमन्यु और अक्षरा को एक करें। ट्विटर पर भी कई फैंस ने मेकर्स के लिए ट्वीट किए थे, जिस पर मेकर्स को उन्होंने सोचने के लिए मजबूर कर दिया। एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए सीरियल के प्रोडूसर राजन शाही ने बताया की सभी किरदारों की अपनी जर्नी होती है। अभिनव को डिजाइन किए जाने से पहले, राइटर जमा हबीब को ये यकीना था की इसे एक समय बाद मरना होगा। और मेरा मानना है कि किसी कहानी को कहने का ये सही तरीका है। हमें पहले ही पता था कि इसकी शुरुआत और अंत क्या है।' जय सोनी (Jai Soni) के किरदार ने कई तरीके से दर्शकों को बांधे रखा था, लेकिन अब इस किरदार को अलविदा कहना होगा। राजन शाही की इस बात को सुन जहां कई फैंस खुश हुए तो वहीं दूसरी तरफ दुख भी हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed