Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से खत्म हुआ Jay Soni का किस्सा, इस दिन शूट करेंगे आखिरी एपिसोड

Jay Soni Ready To Leave Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जय सोनी का किस्सा खत्म होने वाला है। यूं तो शो में उन्हें खाई से गिरते हुए दिखा दिया गया है। वहीं यह भी सामने आ चुका है कि वह आखिरी एपिसोड कब शूट करेंगे।

yeh rishta kya kehlata hai

Jay Soni Ready To Leave Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने सालों से लोगों के दिलों में बखूबी जगह बनाई हुई है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही भयंकर ट्विस्ट आने वाला है, क्योंकि शो में अभिनव की मौत होने वाली है। मेकर्स ने जब से इस बात का ऐलान किया है, तब से ही फैंस के बीच छटपटाहट मची हुई है। अभिनव की मौत को लेकर कई फैंस ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को बॉयकॉट तक किया था। वहीं अब यह बात भी सामने आ चुकी है कि अभिनव का किरदार अदा करने वाले जय सोनी आखिरी एपिसोड कब शूट करेंगे।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें:Anupama 8 August Spoiler: समर-डिंपी को एहसान तले दबाएगी मालती देवी, अनुपमा की ममता को करेगी बेबस

संबंधित खबरें

बता दें कि जय सोनी (Jay Soni) ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कैमियो के लिए कदम रखा था, लेकिन उनके किरदार ने ऐसी छाप छोड़ी कि लोग मेन लीड तक को भूल बैठे थे। जय सोनी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में प्रणाली राठौड़ के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी।लेकिन टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, जय सोनी अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि वह आज यानी 8 अगस्त को आखिरी एपिसोड की शूटिंग करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed