YRKKH : लीप के बाद क्या शो छोड़ देगी करिश्मा सावंत, आरोही के किरदार को लेकर हसीना ने किया खुलासा
YRKKH Update : इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, अभिनेत्री ने मीडिया से बात की और बताया कि "नहीं, बिल्कुल नहीं. शो में आखिरी पीढ़ी के लीप के बाद, मेरा किरदार अभी भी अभिमन्यु और अक्षरा के साथ मुख्य असेंबल में प्रमुखता से दिखाया जाएगा।
yrkkh
YRKKH Update : फैंस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तीन महीने में 15 साल पूरे करने वाला है। वर्तमान में शो में हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopra) और प्रणाली राठौड़( Pranali Rathod) कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं। यह पारिवारिक ड्रामा अगले महीने चौथी पीढ़ी की छलांग ले रहा है क्योंकि निर्माता इसे एक बार फिर से नया रूप देने की योजना बना रहे हैं। शो में करिश्मा सावंत आरोही का किरदार कर रही है, हाल ही में एक्ट्रेस ने शो के बारे में बातचीत की और बताया लीप के बाद उनके किरदार का क्या होने वाला है।
लीप के कारण हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर होने की पुष्टि हो गई है और इन दोनों की जगह लीड किरदार के रूप में समृद्धि शुक्ला( Smridhi Shukla) और शहजादा धामी( Sehahzada Dhami) लेंगे। जबकि अभीरा के प्रशंसक उनके बाहर निकलने से खुश नहीं हैं, गोयनका परिवार को छोड़कर अधिकांश कलाकार लंबे समय से चल रहे शो को अलविदा कह देंगे। शो में आरोही की भूमिका निभाने वाली करिश्मा सावंत( Karishma Sawant) ने भी शो से निकलने का ऐलान कर दिया है क्योंकि आने वाली पीढ़ी से पहले उनका किरदार मरने वाला है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, अभिनेत्री ने मीडिया से बात की और बताया कि "नहीं, बिल्कुल नहीं। शो में आखिरी पीढ़ी के लीप के बाद, मेरा किरदार अभी भी अभिमन्यु और अक्षरा के साथ मुख्य असेंबल में प्रमुखता से दिखाया जाएगा। । लीप के बाद की कहानी भी रूही के इर्द-गिर्द घूमेगी , मेरा किरदार शो में जारी रहेगा। हसीना ने आगे कहा कि मुझे आरोही की भूमिका निभाने का अवसर देने के लिए मैं मेकर्स की आभारी हूं। मैंने शो में सिंगल मदर ट्रैक का आनंद लिया। मेरे किरदार की यात्रा की शुरुआत और अंत खूबसूरत रही और मैं इसके लिए आभारी हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited